यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज दूसरा दिन भी अपने गांव में प्रवास पर रहे। उन्होंने गांव में स्थानीय नागरिकों से मुलाकात की और भतीजे के मुंडन संस्कार में शामिल हुए।बुधवार की सुबह योगी आदित्यनाथ अपने नियमित समयानुसार उठे और नित्य कार्यों से निवृत्त हुए। वह अपने परिवार जनों के साथ गांव के भ्रमण पर निकले। उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात कर उनके हालचाल जाने। इस बीच गांव में कई लोग योगी आदित्यनाथ को उनके पुराने नाम अजय कहकर पुकारते नजर आए। योगी आदित्यनाथ ने विनम्रता के साथ सभी से मुलाकात की। पंचूर गांव में योगी आदित्यनाथ ने गांव की पगडंडियों पर भ्रमण किया। पुराने लोगों को उन्होंने नाम लेकर पुकारा और उनका हाल चाल पूछा। इस दौरान बच्चों में योगी आदित्यनाथ के साथ फोटो खिंचवाने की होड़ लगी रही। सीएम योगी ने इस बीच किसी को भी निराश नहीं किया। उन्होंने बच्चों के साथ गांव के अन्य लोगों के साथी भी फोटो खिंचाई। लोगों से वह सादगी के साथ मिलते नजर आये। गांव भ्रमण के दौरान वह कई जगह रुके। उन्होंने अपनी बचपन की यादों को ताजा किया। सभी से उन्होंने हलके अंदाज में मुलाकात की और अभिवादन स्वीकार किया। गांव में भ्रमण के बाद योगी आदित्यनाथ अपने घर में भतीजे के मुंडन संस्कार में सम्मिलित हुए। इसके पश्चात वह योग गुरु बाबा रामदेव के पोखरी स्थित वेदा लाइफ संस्थान में पहुंचे। बताया गया है कि योगी आदित्यनाथ आज रात भी अपने घर पर ही रुकेंगे। बता दें कि सीएम योगी अपने तीन दिवसीय दौरे पर मंगलवार को देहरादून पहुंचे थे। जहां से वह अपने गृह ब्लाक यमकेश्वर के बिथ्याणी पहुंचे। यहां उन्होंने महायोगी गुरु गोरखनाथ राजकीय महाविद्यालय में अपने आध्यात्मिक गुरु महंत अवेद्यनाथ की मूर्ति का अनावरण किया। इसके बाद वह अपने पैतृक गांव पहुंचे और मां व अन्य परिवारजनों से मुलाकात की। मंगलवार रात को योगी अपने पैतृक घर पर ही रुके। यहां उनके लिए एक कमरा हमेशा सुरक्षित रखा जाता है।
Thhe game has specific symbolos of a bear, owl, dog, and boar, all matching the wilerness theme.
Feel free to visit my website … 토토모아