Home उत्तराखण्ड श्रद्धालुओं की बस मंगलौर कोतवाली के पास हाईवे पर अनियंत्रित होकर पलट...

श्रद्धालुओं की बस मंगलौर कोतवाली के पास हाईवे पर अनियंत्रित होकर पलट गई।

243
0
SHARE

रुड़की। हरिद्वार से मथुरा जा रही गुजरात के श्रद्धालुओं की बस मंगलौर कोतवाली के पास हाईवे पर अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दर्दनाक हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार शनिवार रात श्रद्धालु बस में सवार होकर हरिद्वार गंगा स्नान के बाद मथुरा को रवाना हुए। जैसे ही यह बस मंगलौर कोतवाली के पास बाइपास पर स्थित पुल से नीचे उतरी, तभी असंतुलित होकर पलट गई। इस बीच एक बाइक सवार भी बस की चपेट में आ गया।

इस बीच मौजूद लोग मदद को पहुंचे, जिन्होंने आनन—फानन में सभी घायलकों को निकटवर्ती अस्पताल पहुंचाया। वहीं, बस की चपेट में आए बाइक सवार को रुड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया, जहां उसकी मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार इस दुर्घटना में 12 श्रद्धालु घायल हैं, जिनका अस्पताल में उपचार चल रहा है। यह हादसा ब्रेक फेल होने की वजह से हुआ है। बताया गया है गुजरात के अमरोली शहर से कुल 60 श्रद्धालु गुरुवार को इस बस में सवार होकर गंगा स्नान के लिए हरिद्वार आए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here