Home उत्तराखण्ड अस्पताल के डाॅक्टर, कंपाउंडर व गार्ड के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज...

अस्पताल के डाॅक्टर, कंपाउंडर व गार्ड के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करने के दिए आदेश

386
2
SHARE

काशीपुर

अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत ने एक निजी अस्पताल में कंपाउंडर की मौत के मामले में अस्पताल के डाॅक्टर, कंपाउंडर व गार्ड के िखलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं। कोर्ट के आदेश के बाद से अस्पताल में हड़कंप मचा हुआ है। ग्राम खानपुर बंद थाना असमोली संभल यूपी निवासी मलखान महराज ने अपने अधिवक्ता संजीव आकाश के माध्यम से न्यायालय में धारा 156 ;3द्ध के तहत प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया। जिसमें कहा कि उसका भाई प्रदीप कुमार उजाला हाॅस्पिटल काशीपुर में 13 वर्षों से कंपाउंडर के पद पर कार्यरत था। घटना के सात दिन पहले प्रदीप ने बताया था कि स्टाफ व प्रबंधन से उसकी लड़ाई और गाली गलौज हुई है, जो षडयंत्र के तहत उसे फंसा सकते हैं। 14 नवंबर 2021 को उसकी पत्नी को सूचना दी गई कि उसके पति प्रदीप की तबियत खराब है। जब वह हाॅस्पिटल पहुंची, तो उसे एक कमरे में अंदर बैठा लिया गया और प्रदीप से नहीं मिलने दिया गया। करीब डेढ़ घंटे बाद मिलवाया गया, जो मृत अवस्था में था। मलखान ने कहा कि जब वह खुद हाॅस्पिटल पहुंचा, तो उसने देखा कि प्रदीप के सिर के पिछले हिस्से में चोट लगी हुई थी और वह खून से लथपथ था। प्रदीप के दोनों हाथों के अंगुठों पर नीली स्याही के निशान थे। कुछ लोगों ने बताया कि हाॅस्पिटल में तैनात कंपाउंडर सचिन, शिवम, शियाने आलम, डाॅ. अमित व गार्ड धर्मेंद्र ने मिलकर षड्यक्कंत्र के तहत प्रदीप की हत्या की है। मामले की तहरीर पुलिस को दी गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। न्यायालय ने अधिवक्ता को आॅनलाइन सुना और पत्रवली में उपलब्ध प्रपत्रों का अवलोकन किया। न्यायालय ने प्रार्थना पत्र स्वीकार कर थानाध्यक्ष काशीपुर को मामले में मुकदमा दर्ज कर विवेचना करने के आदेश दिए हैं।

2 COMMENTS

  1. Its ⅼike you read my mind! You seem to know a lot about this, like you wrote the bօօk in іt or something.
    I tһink that you could do with some pics to drіve the message ⲟme a bit,
    but other than that, thiks is excellent blog.

    An excelloent read. I’ll certainly be back.

    My wweƄ blog – sugih 4d

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here