स्थान- खटीमा उधम सिंह नगर
रिपोर्टर- दीपक भारद्वाज
खटीमा वन निगम के डीओ रमी राम अधिकारी का आक्रोशित लकड़ी के ठेकेदारों ने घेराव कर जप्त की हुई लाखों की बेशकीमती लकड़ी को कौड़ी के भाव बेचकर राजस्व की भारी क्षति करने का गम्भीर आरोप लगाया है। बताते चलें कि वन विभाग खटीमा रेंज में जब्ती की 38 नग की लॉट में 26 नग सागौन तथा 12 नग साल के हैं उसे वन निगम के माध्यम से कौड़ियों के भाव में नीलाम किया गया है जिसकी भनक लगते ही निगम के लकड़ी ठेकेदारों में आक्रोश फैल गया। ठेकेदारों का आरोप है कि बिना सेल लिस्ट जारी किए और सूचना दिए ही बेशकीमती लकड़ी को नीलाम कर दिया गया।
वहीं लकड़ी ठेकेदार मुकुंदी मित्तल ने बताया कि सीवन के लाट की नीलामी के बारे में हम लोगों को जानकारी नहीं दी गई और ना ही कोई सेल लिस्ट जारी किया गया।
वहीं डीपो अधिकारी रमी राम अधिकारी ने बताया कि किलपुरा रेंज के अधिकारियों और डीएसएम की उपस्थिति में एक लाट नीलाम किया गया है जिसका कोई भी सेल लिस्ट मेरे पास नहीं है।
बाइट-1- मुकुंदी मित्तल लकड़ी ठेकेदार खटीमा
बाइट-2- रमी राम अधिकारी डीओ खटीमा