Home उत्तराखण्ड स्टोन क्रेशर को हथियारों के दम पर कब्जा किए जाने के मामले...

स्टोन क्रेशर को हथियारों के दम पर कब्जा किए जाने के मामले में पुलिस की बड़ी कारवाही

185
6
SHARE

नैनीताल

बेतालघाट में स्टोन क्रेशर को कुछ बदमाशों द्वारा हथियारों के दम पर कब्जा किए जाने के मामले में पुलिस ने संज्ञान लेते हुए आज स्टोन क्रेशर में कार्रवाई करते हुए, स्टोन क्रेशर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए ताला लगा दिया है। वही क्रेशर परिसर व कार्यालय में चैकिंग के दौरान पुलिस को अवैध देसी तमंचा बरामद हुआ है। जिसके बाद पुलिस ने स्टोन क्रेशर में काम करने वाले कुछ लोगो को इस संबंध में पूछताछ के लिए बेतालघाट थाने लायी थी। हम आपको बता दें कि 6 अक्टूबर को बेतालघाट के एक स्टोन क्रेशर में उधम सिंह नगर के कुछ बदमाशों द्वारा हथियार के दम पर कब्जा किए जाने की शिकायत एसएसपी नैनीताल के कार्यालय में की गई थी, इसके बाद आज पीड़ित पक्ष की शिकायत पर बेतालघाट थाना पुलिस ने स्टोन क्रेशर में पहुँचकर चेकिंग अभियान चलाया, इस दौरान पुलिस को ₹60000 से अधिक की रकम मिली, जिसे वहां के लॉकर में सुरक्षित रखा गया है, तो वही पुलिस को चेकिंग के दौरान अवैध तमंचा भी बरामद हुआ।

ऐसे में पुलिस ने स्टोन क्रेशर में काम करने वाले कुछ लोगों को इस संबंध में गिरफ्तार भी किया है और उनसे पूछताछ की जा रही है, साथ ही इस संबंध में पुलिस ने अवैध असला रखे जाने के मामले में मुकदमा भी दर्ज किया है, वही इस मामले में, सीओ भवाली भूपेंद्र धोनी का कहना है कि पीड़ित पक्ष की शिकायत पुलिस के पास पहुंची है, जिसके बाद पुलिस ने स्टोन क्रेशर में जाकर चेकिंग की थी जिस दौरान पुलिस को एक व्यक्ति के पास से अवैध देसी तमंचा मिला जिसके बाद पुलिस ने व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

6 COMMENTS

  1. Superb website you have here but I was curious if you knew of any discussion boards that cover the same topics
    talked about here? I’d really like to be a part of group where I can get suggestions from other knowledgeable people
    that share the same interest. If you have any recommendations, please let me know.
    Appreciate it!

  2. Hey there! Would you mind if I share your blog with my twitter
    group? There’s a lot of folks that I think would really appreciate your content.

    Please let me know. Thank you

  3. Everything is very open with a really clear clarification of the challenges.

    It was definitely informative. Your site is very helpful.
    Thanks for sharing!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here