Home उत्तराखण्ड बद्रीनाथ धाम में प्रशासन की बड़ी कार्रवाई

बद्रीनाथ धाम में प्रशासन की बड़ी कार्रवाई

335
1
SHARE

बद्रीनाथ धाम में प्रशासन के द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है यहां बिना प्राधिकरण की अनुमति से बनाए जा रहे हैं लगभग 40 लोगों को चालन नोटिस दिए गए हैं

बद्रीनाथ धाम में धड़ल्ले से निर्माण कार्य चल रहा था जिस पर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लगभग 40 लोगों को प्राधिकरण की अनुमति के बिना भवन निर्माण पर जमकर फटकार लगाई गई और 40 लोगों पर कार्रवाई की गई है
जोशीमठ की उप जिला अधिकारी कुमकुम जोशी ने बताया कि प्रशासन की टीम मंगलवार को बद्रीनाथ धाम पहुंची जहां पर उनके द्वारा देखा गया कि बिना प्राधिकरण की अनुमति के भवन निर्माण का कार्य चल रहा था जिस पर प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए 40 लोगों को चालन नोटिस भेजा दिया है उन्होंने कहा कि आगे भी इसी तरीके की कार्रवाई जारी रहेगी बदरीनाथ धाम में चल रहे निर्माण कार्य पर प्रशासन की सख्ती से हड़कंप मचा हुआ हैं इस अवसर पर नायाब तहसीलदार राजेन्द्र प्रसाद ममगाई,अधिशासी अधिकारी सुनील पुरोहित,
जूनियर इंजिनीयर दुर्गेश कुमार,राजस्व उपनिरीक्षक देवेंद्र सिंह नेगी आदि मौजूद रहे।

1 COMMENT

  1. When someone writes an article he/she keeps the thought of a user in his/her mind that how a user can be aware of it.
    So that’s why this article is outstdanding. Thanks!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here