Home उत्तराखण्ड ब्रह्म कपाल तीर्थ पुरोहितों की मांग, देवस्थानम पूर्ण हो खत्म

ब्रह्म कपाल तीर्थ पुरोहितों की मांग, देवस्थानम पूर्ण हो खत्म

455
3
SHARE

ब्रह्म कपाल तीर्थ पुरोहित पंचायत समिति के अध्यक्ष उमेश सती के नेतृत्व में सोमवार को तीर्थ पुरोहितों ने मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी जोशीमठ कुमकुम जोशी के माध्यम से प्रेषित किया।

ज्ञापन में कहा गया है कि राज्य सरकार अपनी घोषणा के मुताबिक देवस्थानम बोर्ड को भंग कर पूर्व स्थिति बहाल करे।
यदि राज्य सरकार जल्द ही इस पर निर्णय नहीं लेती है तो चारों धामों के तीर्थ पुरोहित वह कहो गरारी 11 जून से काली पट्टी बांधकर अपने-अपने धाम में विरोध दर्ज करेंगे।
ब्रहमकपाल तीर्थ पुरोहित पंचायत के अध्यक्ष उमेश सती ने कहा कि 21 जून तक यदि देवस्थानम बोर्ड पर कोई निर्णय सरकार की ओर से नहीं की गई तो ब्रह्म कपाल तीर्थ क्षेत्र में तीर्थ पुरोहित क्रमिक धरना प्रदर्शन करेंगे। इसके अलावा 21 जून से तीर्थ पुरोहित काली पट्टी बांधकर श्राद्ध एवं तर्पण कार्य करेंगे।
ज्ञापन देने वालों में उमेश सती, अमित सती, संजय सती, मोहित सती, अमित सती,मुकेश नोटियाल एवं प्रदीप नोटियाल शामिल थे।

 

3 COMMENTS

  1. Just want to say your article is as amazing. The clarity for your publish
    is just great and that i could think you’re a professional in this subject.
    Fine with your permission let me to grasp your feed to keep updated with forthcoming post.
    Thanks one million and please continue the enjoyable work.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here