Home उत्तराखण्ड पंच धाराओ का सूखना चिंताजनक

पंच धाराओ का सूखना चिंताजनक

277
1
SHARE

बद्रीनाथ धाम में कम बर्फबारी इस बार पेयजल किल्लत को बढ़ा सकती है बर्फ बारी ना होने की वजह से बदरीनाथ धाम में कई धाराएं सूख गई हैं और कई सूखने की कगार पर हैं। वही नर -नारायण पर्वत पर इस वर्ष काफ़ी कम मात्रा में बर्फ़ दिख रही हे जिसके चलते पवित्र प्रह्लाद धारा सुखने लगी हे । अगर बात की जाय बदरीनाथ धाम में प्रह्लाद धारा , कूर्मधारा , भृगुधारा , उर्वशी धारा व इंद्रधारा का विशेष महत्व हे पुराणो में इन धाराओं को पंचधारा के नाम से पुकारा गया हे । मान्यता हे कि इन पंच धाराओं में स्नान करने से मनुष्य जन्म- जन्मांतर के पापों से मुक्त हो जाता है वही देश दुनिया से चारधाम यात्रा पर बदरीनाथ धाम पहुँचने वाले तीर्थयात्रियों में पवित्र जल के प्रति बड़ी गहरी आस्था होती हे लेकिन इस वर्ष धाम में पर्याप्त मात्रा में बर्फ़बारी ना होने के कारण प्रह्लाद धारा सुख गयी है

1 COMMENT

  1. Howdy! This is my 1st comment here so I just wanted
    to give a quick shout out and say I really enjoy reading your
    posts. Can you recommend any other blogs/websites/forums that go over the same topics?
    Appreciate it!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here