Home उत्तराखण्ड आवासीय मकान में गिरा पेड़

आवासीय मकान में गिरा पेड़

261
1
SHARE

स्थान / थराली

रिपोर्ट / गिरीश चंदोला

थराली के नजदीक प्राणमती गांव में शुक्रवार की दोपहर अचानक ही तीन चीड़ के पेड़ों के गिरने के कारण एक आवासीय मकान के साथ ही एक गौशाला को आंशिक नुकसान पहुंचा है।

बताया जा रहा है कि जिस वक्त पेड़ टूट कर मकान एवं गौशाला में गिरा उस समय घरों में कोई भी मौजूद नही था जिससे एक बड़ा हादसा होने से बच गया।

मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की दोपहर बाद अचानक प्राणमति गांव के पीछे से तीन पेड़ हवा के कारण टूट गए। इनमें से एक पेड़ टूट कर बंशीधर पुरोहित की आवासीय मकान में जा घुसा जबकि एक पेड़ ने पास में बनें गौशाला को खाशी क्षति पहुंचाई।

सूचना मिलते ही थराली के तहसीलदार रवि शाह एवं मध्य पिंडर रेंज थराली के वन बीट अधिकारी ने घटनास्थल का दौरा कर रिपोर्ट जिला प्रशासन को भेजने की बात कही। उधर ग्वालदम-नंदकेशरी मोटर सड़क पर भी दो चीड़ के पेड़ों के गिरने के कारण सड़क यातायात के लिए बंद पड़ी हुई हैं।

1 COMMENT

  1. For most up-to-date information you have to go to see world-wide-web
    and on the web I found this web page as a most excellent web site for most up-to-date updates.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here