Home उत्तराखण्ड शराब की ओवररेट बिक्री का विरोध करना तीन युवकों को पड़ा भारी।

शराब की ओवररेट बिक्री का विरोध करना तीन युवकों को पड़ा भारी।

432
1
SHARE

जोशीमठ पुलिस ने बुधवार को तीन युवकों को शांति भंग करने के आरोप में जेल भेज दिया है बुधवार दोपहर को तीन युवक शराब के ठेके पर पहुंचे जहां उन्होंने शराब की ओवररेट बिक्री को लेकर हंगामा किया बाद में जोशीमठ पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने तीनों युवकों को समझाने की काफी कोशिश की जब युवकों ने हंगामा किया तो पुलिस ने लात घूसे और लाठियों से तीनों युवकों की पिटाई कर दी मामले में तीनों युवकों के खिलाफ शांति भंग का मामला जोशीमठ कोतवाली में दर्ज कर दिया गया है जोशीमठ थाने के एस आई हेमकांत सेमवाल ने बताया कि तीनों युवक लगभग 4:00 बजे जोशीमठ में स्थित शराब के ठेके में हंगामा कर रहे थे जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और पुलिस ने तीनों युवकों को समझाने की कोशिश की लेकिन युवक पुलिस को ही गाली गलौज देने लगे उन्होंने बताया कि मामले में धारा 151/107/16 के तहत शांति भंग का मामला दर्ज करके तीनों युवकों को जेल भेज दिया है वहीं जोशीमठ व्यापार सभा के अध्यक्ष नैन सिंह भंडारी ने कहा कि पिछले काफी दिनों से जोशीमठ ठेके में शराब की बिक्री ओवररेट पर हो रही थी जिसका विरोध सभी लोग कर रहे थे जिस पर आज पुलिस ने अनावश्यक रूप से तीन लोगों को जेल भेज दिया है जिसका व्यापार सभा जोशीमठ विरोध करता है।

1 COMMENT

  1. Asking questions are actually good thing if you are not
    understanding something completely, however this article presents
    fastidious understanding even.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here