Home उत्तराखण्ड विश्व जल दिवस आज दूषित पानी पीने को मजबूर है जोशीमठ नगर...

विश्व जल दिवस आज दूषित पानी पीने को मजबूर है जोशीमठ नगर वासी

273
1
SHARE

22 मार्च को विश्व जल दिवस मनाया जाता है विश्व के अनेक देश जल संचय के लिए संकल्प लेते हैं और जल स्रोतों को बचाने का प्रयास करते हैं साफ जल मनुष्य के जीवन में बहुत महत्वपूर्ण होता है ।
लेकिन जोशीमठ नगर क्षेत्र में कई वार्डों में आज भी लोग दूषित जल पीने को मजबूर हैं प्राकृतिक स्रोतों से मुख्य बाजारों की तरफ पानी के टैंकों के माध्यम से जल पहुंचाया जाता है।
लेकिन उन टैंको में साफ सफाई न होने की वजह से हर दिन दूषित जल बहता रहता है मनोहर बाग निवासी श्रीमती संतोषी देवी रावत ने बताया कि उनके क्षेत्र में लगातार सुबह शाम दूषित जल नलों के माध्यम से पहुंचता है जिससे कई बीमारियां होने की आशंका होती है सिहधार निवासी जगदीश प्रसाद उनियाल ने बताया कि उनके वार्ड में भी कई बार दूषित जल नलों के माध्यम से बहता है और पानी पीने योग्य तक नहीं होता है लाखों की योजना पेयजल लाइनों पर खर्च होने के बाद भी नगर पालिका क्षेत्र में पेयजल लाइनों की दुर्दशा किसी से छिपी नहीं है

1 COMMENT

  1. Link exchange is nothing else except it is simply placing
    the other person’s website link on your page at appropriate place and other person will also do
    same in support of you.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here