Home उत्तराखण्ड धू धू कर जल रहे जंगल

धू धू कर जल रहे जंगल

260
2
SHARE

स्थान / थराली

रिपोर्ट / गिरीश चंदोला

थराली विकासखंड के जंगलों में आग लगने से हड़कंप मच गया वही लाखों की वन संपदा जलकर खाक हो गयी

इस प्रखंड के मध्य पिंडर रेंज थराली में विगत 2 दिनों से अलग-अलग स्थानों पर आग लगने से वन संपदा धू धू जल रही है .जिससे लाखों की वन संपदा खाक हो गई स्थानीय लोगों ने आग लगने की सूचना वन विभाग को दी. वन विभाग के द्वारा आग बुझाने का कार्य किया जा रहा है. लेकिन जंगल घने एवं सूखे होने के चलते आग तेजी से फैल रही है .वही चीड़ के जंगल होने से आग पर काबू करना बमुश्किल हो रहा है.वन विभाग की टीम एवं स्थानीय लोग आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे है. आग लगने से वन्य जीव जंतुओं को भी काफी नुकसान पहुंच सकता है.

वन विभाग के क्षेत्राधिकारी त्रिलोक सिंह बिष्ट ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलते ही वन विभाग मौके पर पहुंचा, वन विभाग द्वारा आग बुझाने की पूरी कोशिश की जा रही है, वहीं उन्होंने कहा कि अज्ञात व्यक्तियों द्वारा जंगल में आग लगायी गई है. जिसके चलते आग पूरे जंगल में फैल गई है .आग लगाने वाले व्यक्ति की स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है।

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here