Home उत्तराखण्ड पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने चमोली जनपद को दी कहीं सौगात

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने चमोली जनपद को दी कहीं सौगात

331
1
SHARE

चमोली के जोशीमठ पहुंचे उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने चमोली जनपद को पर्यटन के क्षेत्र में कई बड़ी-बड़ी सौगाते दिए हैं चमोली पहुंचे पर्यटन मंत्री ने चमोली में विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया
पर्यटन मंत्री ने औली में ओपन एयर आइस स्केटिंग रिंक योजना का लोकार्पण किया जिसकी लागत एक करोड़ अड़तीस लाख उन्यासी हज़ार रुपये है।
इसके साथ ही बद्रीनाथ धाम में कुकिंग गैस एजेंसी का निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया जिसकी लागत 38 लाख 68000 है इसके

केंद्रीय वित्त पोषित योजना के अंतर्गत देवली बगड़ का विकास कार्य का लोकार्पण किया गया जिसकी लागत 2 करोड़ 34 लाख 32000 है के
चमोली के ही बाबा मोहन उत्तराखंड की याद में सिमली के निकट एक स्मृति द्वार का लोकार्पण भी किया गया है जिसकी लागत 13 लाख ₹13000 रखी गई है
इस अवसर पर पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि बुग्याल ओं में कैंपिंग का मामला कोर्ट में लंबित पड़ा हुआ है और हमने न्यायालय से आग्रह किया है कि बुग्यालों के निचले इलाकों में कैंपिंग के लिए परमिशन मिले ताकि उत्तराखंड का पर्यटन व्यवसाय चलता रहे
क्योंकि उत्तराखंड का पूरा व्यवसाय पर्यटन पर ही निर्भर है सतपाल महाराज ने औली को जोड़ने वाली रोपवे को गैरसो तक बढ़ाने की भी बात कही है
नीति पास में पर्यटक का आवागमन हो इसके लिए भी केंद्र सरकार से वार्ता करके नीति पास को सैलानियों के लिए खोलने की बात भी पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कही है

1 COMMENT

  1. Greetings from Ohio! I’m bored to tears at work so I decided to check out your
    site on my iphone during lunch break. I really like the information you provide
    here and can’t wait to take a look when I get home.

    I’m shocked at how quick your blog loaded on my cell phone ..
    I’m not even using WIFI, just 3G .. Anyhow, very good site!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here