फर्जी मेडिकल प्रमाण पत्र पर छुट्टी लेना शिक्षिका को पड़ा भारी, सस्पेंड आदेश जारी
सूचना के अधिकार के तहत मांगी गई जानकारी में हुआ था खुलासा
उत्तराखंड के हरिद्वार जिले मेंफर्जी मेडिकल प्रमाण पत्र के आधार पर स्कूल से छुट्टी लेना एक शिक्षक को भारी पड़ गया। जांच में मेडिकल प्रमाण पत्र फर्जी पाए जाने पर शिक्षिका को निलंबित कर दिया गया है। फर्जी मेडिकल प्रमाण पत्र पर छुट्टी लेने वाली शिक्षिका को निलंबित कर दिया गया है। शिकायत मिलने पर जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक शिक्षा) आशुतोष भंडारी ने मामले की जांच उप शिक्षा अधिकारी बहादराबाद विनोद कुमार को दी थी। जांच में शिकायत सही मिलने पर जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक शिक्षा) ने अध्यापिका के निलंबन के आदेश जारी किए। प्रकरण की फाइनल जांच उप शिक्षा अधिकारी भगवानपुर करेंगे।
दरअसल, राजकीय प्राथमिक विद्यालय धोबीघाट बहादराबाद में तैनात सहायक अध्यापिका सुनीता रानी की पूर्व में राजकीय प्राथमिक विद्यालय भेल सेक्टर नंबर-01, राजकीय प्राथमिक विद्यालय टांटवाला में तैनाती थी। सपना ने 04 नवंबर 2023 से 30 नवंबर 2023 तक अवकाश लिया था और इसकी एवज में दो चिकित्सा प्रमाणपत्र लगाए थे। आरोप है कि उनके द्वारा लगाए गए प्रमाणपत्र फर्जी थे। इसकी शिकायत मिलने पर जिला शिक्षा अधिकारी आशुतोष भंडारी ने उप शिक्षा अधिकारी बहादराबाद को जांच सौंपी थी।