Home उत्तराखण्ड डिजिटल गिरफ्तारी का डर दिखाकर तीन करोड़ ठगने वाला दबोचा

डिजिटल गिरफ्तारी का डर दिखाकर तीन करोड़ ठगने वाला दबोचा

17
0
SHARE

डिजिटल गिरफ्तारी का डर दिखाकर तीन करोड़ ठगने वाला दबोचा

एसटीएफ ने आरोपी को बहराइच से किया गिरफ्तार, मोबाइल फोन बरामद

राजपुर निवासी व्यक्ति से हुई थी ठगी, साइबर थाने में दर्ज किया गया था केस
डिजिटल गिरफ्तारी का डर दिखाकर व्यक्ति से तीन करोड़ रुपये ठगने के आरोपी को एसटीएफ और साइबर थाना पुलिस ने बहराइच से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है। वह बार-बार ठिकाने बदल रहा था। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
एसएसपी एसटीएफ नवनीत भुल्लर ने बताया कि राजपुर निवासी एक व्यक्ति ने गत मई में शिकायत दर्ज कराई थी। व्यक्ति को एक फोन आया था। फोन करने वाले ने खुद को फेड एक्स कुरियर से बताया और कहा कि उनका कुरियर मुंबई एयरपोर्ट पर पकड़ा गया है। इसमें कुछ आपत्तिजनक चीजें और पांच-छह पासपोर्ट हैं। आरोपियों ने व्यक्ति को उनका आधार कार्ड नंबर व अन्य जानकारियां बताईं। यह जानकार व्यक्ति डर गए। उन्हें और डराते हुए कहा गया कि यह सब अब क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर किया जा रहा है। इसके बाद उन्हें दूसरा कॉल आया, जिसमें बताया गया कि वे क्राइम ब्रांच मुंबई से बोल रहे हैं। कहा गया कि अब वह डिजिटल अरेस्ट हो चुके हैं। लिहाजा, कहीं जाना नहीं है कॉल पर ही रहो।