Home उत्तराखण्ड पटेलनगर क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित किये जा रहे स्लाटर हाउस...

पटेलनगर क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित किये जा रहे स्लाटर हाउस का दून पुलिस ने किया भण्डाफोड

27
0
SHARE

*अवैध पशु कटान में लिप्त अभियुक्तों पर एसएसपी दून का बडा एक्शन।*

*पटेलनगर क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित किये जा रहे स्लाटर हाउस का दून पुलिस ने किया भण्डाफोड।*

*अवैध रूप से स्लाटर हॉउस को संचालित कर अवैध पशु कटान व माँस का विक्रय करने वाले 01 अभियुक्त को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार।*

*अभियुक्त के कब्जे से 2700 किलोेग्राम (भैंस वंशीय) पशु मांस, पशु काटने के उपकरण तथा 06 छोटे बडे (भैस वंशीय) पशुओ को किया बरामद।*

*पटेलनगर क्षेत्र में अवैध रूप से स्लॉटर हाउस को संचालित कर पशु कटान करने की एसएसपी देहरादून को मिली थी सूचना*

*कोतवाली पटेलनगर*

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून को गोपनीय माध्यम से सूचना प्राप्त हुई थी कि कुछ व्यक्तियों द्वारा पटेलनगर क्षेत्र के ब्रहमपुरी इलाके में अवैध रूप से स्लाटर हाउस का संचालन करते हुए पशुओं का वध कर अवैध रूप से उनका मांस विक्रय किया जा रहा है।

उक्त सूचना पर एसएसपी देहरादून देहरादून द्वारा एसओजी देहरादून तथा थाना पटेलनगर की संयुक्त टीम का गठन करते हुऐ प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए । गठित टीम द्वारा अवैध रूप से संचालित स्लाटर हाउस के सम्बन्ध में गोपनीय रूप से जानकारी एकत्रित करते हुए आज दिनांक: 25-10-2024 को शर्मा कालोनी ब्राहमणवाला पप्पू की दूध की डेरी के पास से 01 अभियुक्त गालिब पुत्र इरशाद निवासी: गुरूनानक एन्क्लेव, ब्राहमणवाला थाना पटेलनगर को अवैध रुप से पशुओं का कटान करने तथा उनका माँस विक्रय करने पर गिरफ्तार किया गया, अभियुक्त का 01 अन्य साथी मौके से फरार हो गया।

मौके से पुलिस टीम को अभियुक्त के कब्जे से 2700 किलोग्राम भैंस वंशीय पशु मांस तथा पशु काटने के उपकरण 04 छुरी, 02 कुल्हाड़ी, 02 अदद लोहे का मस्कारा बरामद हुए। मौके से पुलिस टीम द्वारा 06 छोटे बडे भैस वंशीय पशुओं को रेस्क्यू किया गया। मौके पर बरामद भैंस के माँस व अन्य अंगो को आबादी से दूर जंगल मे दफनाकर नष्ट किया गया । उक्त सम्बन्ध में थाना पटेलनगर पर अभियुक्त व उसके साथियों के विरूद्ध मु0अ0सं0 36/24 धारा: 325 बीएनएस व 3/11 पशु क्रूरता निवारण अधि0 एवं 25/4 आर्म्स अधि0 पंजीकृत किया गया। फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु प्रयास किये जा रहे हैं।

*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:-*

1- गालिब पुत्र इरशाद निवासी: गुरूनानक एन्क्लेव, ब्राहमणवाला, थाना पटेलनगर

*वांछित अभियुक्त:-*

जीशान पुत्र कुर्बान निवासी शर्मा कालोनी ब्राह्मणवाला, कोतवाली पटेलनगर, जनपद देहरादून ।

*बरामदगी:-*
1- भैंस वंशीय पशु मांस -2700 किलोग्राम *(नष्ट किया गया)*
2- पशु काटने के उपकरण 04 छुरी, 02 कुल्हाड़ी, 02 लोहे के मस्कारा
3- 06 छोटे- बडे भैस वंशीय पशु

*पुलिस टीम-*
1-उ0नि0 प्रमोद शाह, चौकी प्रभारी बाजार
2- उ0नि0 ओमवीर सिह
3- कानि0 राहुल कुमार
4- कानि0 कवि शर्मा
5- कानि0 आशीष नैनवाल
2- कानि0 नितिन सैनी

*एसओजी टीम:-*

1- उ0नि0 कुन्दन राम
2- कानि0 ललित कुमार
3- कानि0 विपिन राणा
4- कानि0 अमित कुमार
5- कानि0 आशीष शर्मा