Home उत्तराखण्ड हरिद्वार-भगवानपुर बाईपास पर चलती कार में लगी आग, महिला और युवक ने...

हरिद्वार-भगवानपुर बाईपास पर चलती कार में लगी आग, महिला और युवक ने कूदकर बचाई जान

24
0
SHARE

रिद्वार-भगवानपुर बाईपास पर चलती कार में लगी आग, महिला और युवक ने कूदकर बचाई जान

हरिद्वार से एक कार पिरान कलियर थाना क्षेत्र के हरिद्वार-भगवानपुर बाईपास मार्ग पर भगवानपुर की तरफ जा रही थी। कार जैसे ही हकीमपुरतुर्रा गांव के पास पहुंची तो अचानक बोनट से आग और धुआं निकलने लगा।

हरिद्वार-भगवानपुर बाईपास पर चलती कार देखते ही देखते आग का गोला बन गई। कार में सवार महिला और एक युवक ने किसी तरह खिड़की खोलकर अपनी जान बचाई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया,लेकिन तब तक कार पूरी तरह जलकर खराब हो गई थी।

पुलिस के अनुसार, बुधवार की दोपहर हरिद्वार से एक कार पिरान कलियर थाना क्षेत्र के हरिद्वार-भगवानपुर बाईपास मार्ग पर भगवानपुर की तरफ जा रही थी। कार में एक महिला और एक पुरुष सवार थे। कार महिला चला रही थी। कार जैसे ही हकीमपुरतुर्रा गांव के पास पहुंची तो अचानक बोनट से आग और धुआं निकलने लगा।

कार सवार महिला और युवक तब तक कुछ समझ पाते कार के बाेनट से आग की ऊंची-ऊंची लपटें निकलने लगी। कार में आग लगता देख राहगीर मौके पर जमा हो गए और कार सवार महिला व युवक को खिड़की खोलकर बाहर निकाला।

साथ ही आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन देखते ही देखते कार आग का गोला बन गई और पूरी तरह जल गई। वहीं, सूचना मिलते ही भगवानपुर और रुड़की से फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग बुझाई। थाना प्रभारी दिलवर सिंह नेगी ने बताया कि कार में मुजफ्फरनगर निवासी रत्ना और हिमांशु सवार थे। महिला ने जानकारी दी थी कि वह ऋषिकेश एम्स में नौकरी करती है।