Home उत्तराखण्ड साइबर ठगी के लिए विदेश में सिम भेजने वाले गिरोह का सदस्य...

साइबर ठगी के लिए विदेश में सिम भेजने वाले गिरोह का सदस्य गिरफ्तार।

22
0
SHARE

देहरादून: उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने हरिद्वार के मंगलौर से एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उससे 1816 सिम कॉर्ड बरामद किए हैं। जबकि वह 20 हजार सिम विदेश भेज भी चुके हैं। गिरोह गरीब महिलाओं को सरकारी योजना के तहत सिम के बदले गिफ्ट में कप सेट देकर झांसे में लेता था। उन्हें झांसे में लेकर बायोमेट्रिक मशीन से सिम एक्टिवेट करवा लेते थे। इन सिम के जरिए विदेश में साइबर ठगों के इंटरनेट मीडिया अकाउंट एक्टिवेट करवाये जाते थे। आरोपित साउथ एशिया के कंबोडिया, चाइना, थाईलैंड सहित अन्य देशों में सिम से व्हाट्सएप टेलीग्राम अकाउंट एक्टिवेट कराए जा रहे थे। गैंग के विदेश भेजे सिम से देश में साइबर ठगी के 35 मामले हैं दर्ज। इनमें दो उत्तराखंड के हैं। आरोपित की पहचान असलम निवासी मंगलौर हरिद्वार के रूप में हुई है।