देहरादून रेलवे स्टेशन पर चल रही थी अवैध पार्किंग. DRM ने कार्रवाई के दिए निर्देश.
गुरुवार को मण्डल रेल प्रबंधक राज कुमार सिंह ने मण्डल के देहरादून ,हरिद्वार ,हर्रावाला एवं हरिद्वार –मोतीचूर रेल खण्ड का निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को गुणवत्ता पूर्वक कार्य किए जाने के निर्देश दिए।
इस दौरान मण्डल रेल प्रबंधक ने देहरादून रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं को बेहतर एवं विकसित करने के लिए स्टेशन स्तर पर कमेटी के गठन के लिए सम्बंधित को आदेश देकर एक सप्ताह के अन्दर अपनी रिपोर्ट मण्डल कार्यालय भेजने के लिए निर्देश दिये देहरादून स्टेशन पर सर्कुलेटिंग एरिया में चल रही अनाधिकृत पार्किंग तथा अनाधिकृत दुकानों को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने स्टेशन अधीक्षक को निर्देशित किया तथा नोटिस के एक सप्ताह उपरांत अग्रिम कार्यवाही करने के लिए निर्देश दिया
मण्डल रेल प्रबंधक ने मण्डल के हर्रावाला स्टेशन पर अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत किये जा रहे पुनर्निर्माण कार्यों की समीक्षा की तथा कार्य को समय से उच्च गुणवत्ता के साथ तीव्र गति से करने के निर्देश दिए I मण्डल रेल प्रबंधक ने मोतीचूर-हरिद्वार रेलखण्ड का मण्डल के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया
हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर कांवर मेले को ध्यान में रखते हुए यात्री सुविधाओं को परखा स्टेशन पर पार्सल कार्यालय ,स्टेशन बिल्डिंग , यात्रियों के लिए टॉयलेट्स, साफ़ सफाई व्यवस्था का गहन निरीक्षण करते हुए यात्री सुविधाओं को और बेहतर करने हेतु तथा स्टेशन के विकास के लिए सम्बंधित अधिकारियों से गहन चर्चा की
आज दिनांक 01.08.2024 को मण्डल रेल प्रबंधक श्री राज कुमार सिंह ने मण्डल के देहरादून, हरिद्वार ,हर्रावाला एवं हरिद्वार –देहरादून रेल खण्ड का निरीक्षण किया I निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक श्री आदित्य गुप्ता ,वरिष्ठ मण्डल संकेत एवं दूरसंचार अभियंता ( समन्वय ) श्री अक्षय कुमार, वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त श्री शानमुग वडिवाल एस०, वरिष्ठ मण्डल अभियंता (प्रथम )श्री पियूष पाठक तथा मण्डल के अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।