केदारनाथ बचाओ यात्रा की शुरुआत करेगी कांग्रेस, दिल्ली में मंदिर बनाए जाने का विरोध
प्रदेश में कांग्रेस केदारनाथ बचाओ यात्रा की शुरुआत करने जा रही है। हरकी पैड़ी में गंगा स्नान के बाद कांग्रेसी केदारनाथ बचाओ यात्रा की शुरुआत करेंगे। इस यात्रा का समापन केदारनाथ धाम में होगा
प्रदेश में कांग्रेस केदारनाथ बचाओ यात्रा की शुरुआत करने जा रही है। हरकी पैड़ी में गंगा स्नान के बाद कांग्रेसी केदारनाथ बचाओ यात्रा की शुरुआत करेंगे। इस यात्रा का समापन केदारनाथ धाम में होगा।
वहीं, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष एवं सीडब्ल्यूसी सदस्य गणेश गोदियाल ने प्रेसवार्ता में बदरीनाथ और मांगलौर कि जनता का आभार जताया है। उन्होंने दिल्ली में केदारनाथ मंदिर के शिलान्यास का विरोध किया। साथ ही गोदियाल ने मुख्यमंत्री के बयान का भी विरोध किया। गणेश गोदियाल ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जनता को गुमराह कर रहे है।
बता दें कि, दिल्ली में केदारनाथ धाम के प्रतीकात्मक निर्माण के विरोध में तीर्थपुरोहित, हक-हकूकधारी के साथ ही कांग्रेस भी मुख्यमंत्री धामी से नाराज है।