देहरादून: शीशाबाड़ा प्लांट होगा शिफ्ट
नगर निगम देहरादून कूड़ा निस्तारण के लिए एक अहम कदम उठाने जा रहा है मौजूदा स्थिति यह है क़ि देहरादून शहर का पूरा कूड़ा फिलहाल अपशिष्ट उपचार के लिए शीशाबाड़ा प्लांट भेजा जाता है हालांकि इतनी बड़ी मात्रा में कूड़ा इकठ्ठा होने की वजह से बीमारियों और बदबू से परेशान स्थानीय निवासी कई बार निगम में आकर अपना विरोध भी दर्ज कर चुके हैँ जिसको ध्यान में रखते हुए इस कूड़ा निस्तारण प्लांट को बस्ती से दूर शिफ्ट करने का निर्णय लिया गया है,
नगर आयुक्त गौरव कुमार के अनुसार कूड़ा निस्तारण प्लांट जंगलात की ज़मीन पर शिफ्ट किया जायेगा, जिसके लिए जगह भी चिन्हित कर दी गयी है लेंकिन इस पूरे मामले पर तब तक़ निगम निर्णय नहीं ले सकता जब तक़ शासन स्तर से इसकी मंज़ूरी ना मिल जाये फिलहाल इस मामले के प्रक्रिया की कार्यवाही शासन स्तर पर की जा रही है
गौरमतलब है क़ि शासन से मंज़ूरी मिलते ही शीशाबाड़ा प्लांट को शिफ्ट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी