यहां प्रशिक्षण से नदारद रहे चार मास्टर ट्रेनर, कार्रवाई के साथ FIR के निर्देश लोकसभा चुनाव को लेकर आयोजित प्रशिक्षण कार्यशाला से नदारद रहना चार मास्टर ट्रेनरों को भारी पड़ा है।
जिला निर्वाचन विभाग ने अनुपस्थित मास्टर ट्रेनरों के खिलाफ लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत कार्रवाई करने के साथ ही एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।सोमवार को लोकसभा चुनाव में तैनात मास्टर ट्रेनरों की प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्रशिक्षक व परियोजना प्रबंधक स्वजल दीपक रावत ने बताया कि मास्टर ट्रेनरों को मतदान में मॉक पोल, वास्तविक मतदान कराना, मतदाता की पहचान, पहचान के अभिलेखों की विस्तार से जानकारी दी गई। सहायक नोडल अधिकारी पौड़ी पान सिंह राणा ने बताया कि लोकसभा चुनाव में 94 मास्टर ट्रेनर तैनात हैं।
उन्होंने बताया कि कार्यशाला से लोनिवि दुगड्डा के एई अनुज कुमार, लोनिवि बैजरों के जेई संजीव कुमार, लोनिवि लैंसडौन के जेई गजेंद्र सिंह व जीआईसी पंचूरी के प्रवक्ता प्यारेलाल बडोला अनुपस्थित रहे।इनके खिलाफ लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत कार्रवाई करने के साथ जल्द एफआईआर दर्ज किए जाने की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी