देहरादून। राजकीय शिक्षक संघ के द्वारा शिक्षकों की 33 सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलन का रूख जारी है,वहीं शिक्षकों के आंदोलन के रूख से अब कई सौ स्कूलों में जहां प्रभारी प्रधानचार्य का कार्य बाधित हो गया है,क्योंकि शिक्षकों की मांगों को लेकर शिक्षक संघ के आवाहन पर प्रभारी प्रधानाचार्य की जिम्मेदारी संभाल रहे शिक्षकों के द्वारा प्रभारी प्रधानाचार्य की जिम्मेदारी वापस कर दी गयी है
,ऐसे में शिक्षा विभाग के सामने स्कूलों में प्रधानचार्य की जिम्मेदारी उठाने का का संकट नजर आ रहा है,वहीं खेल विभाग के द्वारा आयोजित हो रहे खेल महाकुंभ पर भी शिक्षकों की नाराजगी का असर दिख रहा है,जिस वजह से खेल महाकुंभ पर ब्रेक लग गया। लेकिन शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी शिक्षकों की मांगों को लेकर गंभीर दिखाई देते हुए नजर आ रहे हैं, शिक्षकों की मांगों को लेकर शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी जल्द ही राजकीय शिक्षक संघ की पदाधिकारियों के साथ बैठक करने जा रहे हैं।
जिसमें शिक्षा महानिदेशक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों वार्ता करेंगे और मांगों की समाधान की ओर बढ़ेंगे। शिक्षा महानिदेशक का कहना है शिक्षकों के प्रमोशन को लेकर ट्रिब्यूनल कोर्ट के द्वारा जो रोक लगाई गई है उसको लेकर शिक्षा विभाग ट्रिब्यूनल कोर्ट में रोक हटाने को लेकर याचिका दायर करने जा रहा है,साथ ही कई और मांगे शिक्षकों की जल्द पूरी होने वाली है,