Home उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारियों के लिए बड़ी खबर, 10% क्षैतिज आरक्षण को लेकर प्रवर...

राज्य आंदोलनकारियों के लिए बड़ी खबर, 10% क्षैतिज आरक्षण को लेकर प्रवर समिति की अंतिम बैठक खत्म

98
0
SHARE

राज्य आंदोलनकारी के लिए देहरादून से बड़ी खबर है। बता दे कि आज प्रवर समिति की अंतिम बैठक विधानसभा में आयोजित की गई जिसमें तमाम विधायक पहुंचे। वहीं वित्त मंत्री और प्रवर समिति के सदस्य प्रेमचंद अग्रवाल ने जानकारी देते हैं बताया कि प्रवर समिति ने अपना ड्राफ्ट तैयार कर ली है जो कि आंदोलनकारी के हक में है।

कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि जो काम प्रवर समिति को 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण के संदर्भ मे़ सोपा गया था वह काम आज पूरा हो गया है और जो भी इस दौरान बैठकें हुई थी उन्होंने तमाम बैठकों के निष्कर्ष के आधार पर जो ड्राफ्ट तैयार किया गया है वो आंदोलनकारियों के हित में है। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि प्रवर समिति का काम आज पूरा हो गया है और अब ये प्रतिवेदन विधानसभा अध्यक्षा को सौंपा जाएगा और जिस दिन वह यहां उपलब्ध होगी तो यह निवेदन उनको सौंपा जाएगा।