Home उत्तराखण्ड जॉर्ज एवरेस्ट पर पर्यटन विभाग पर्यटको क़ो लाना चाहता हैं या भगाना,...

जॉर्ज एवरेस्ट पर पर्यटन विभाग पर्यटको क़ो लाना चाहता हैं या भगाना, पार्किंग के 1 हजार तक मांग रहें, स्थानीय लोग भी परेशान

124
0
SHARE

मसूरी के जॉर्ज एवरेस्ट को एक पर्यटन स्थल के रूप में देखा जाता है बड़ी संख्या में पर्यटक इस ऐतिहासिक स्थल को देखने आते हैं लेकिन इन सबके बीच  सोशल मीडिया में जॉर्ज एवरेस्ट क़ो लेकर कई सवालखडे किए जा रहे हैं और ये सवाल स्थानीय लोगों के साथ साथ पर्यटक भी उठा रहें हैं आरोप ये लगाए जा रहें हैं कि पर्यटन विभाग ने जॉर्ज एवरेस्ट पर्यटन क्षेत्र  मैं पर्यटन गतिविधियों को चलाने के लिए आई कम्पनी क़ो जिम्मेदारी दी गई हैं जिसके द्वारा वहा आने वालों से ज्यादा पैसा चार्ज किया जा रहा हैं

जॉर्ज एवरेस्ट में एंट्री के लिए 200 रूपए लिए जा रहें हैं प्रति व्यक्ति लेकिन हैरानी वाली बात ये हैं कि अगर आप गाड़ी से जा रहें हैं तो पार्किंग 1000 रूपए देने पड़ेंगे सवाल ये उठता हैं एंट्री फीस तो फिर भी देने योग्य लग ररहा हैं लेकिन 1 हजार रुपये पार्किंग कौन लेता हैं जबकि पार्किंग के लिए कम्पनी ने कोई बहुत बड़ा इन्वेस्टमेंट नहीं किया हैं गाड़िया ख़डी जमीन पर ही करनी हैं वो भी जॉर्ज एवरेस्ट से बहुत पहले रोक दें रहें हैं और वहा तक जाने के लिए कोई अपनी गाड़ी भी नहीं दी जा रही लोगों क़ो पैदल ही जाना पड रहा हैं वही ड्रोन शॉट्स लेने हैं तो 5 हजार रूपए और प्री वैडिंग शूट के लिए 25 हजार लिए जा रहें हैं

बड़ा सवाल ये हैं की ये जों पैसे लिए जा रहें हैं इसके लिए जिस कम्पनी क़ो पर्यटन विभाग ने ठेका दिया हैं उसने आखिर जॉर्ज एवरेस्ट में किया ही क्या हैं जॉर्ज एवरेस्ट की पहाड़ी पहले से ही खूबसूरत नज़ारे देती थी वही कम्पनी वालों से रोज स्थानीय लोगों कि बहस हो रही हैं