ऋषिकेश।
मुनि की रेती थाना क्षेत्र अंतर्गत चलने वाले टेंपो चालकों को अब अपने टेंपो के शीशे पर पुलिस कंट्रोल रूम का आपातकालीन और ट्रैफिक इंचार्ज का मोबाइल नंबर लिखना जरूरी होगा। इस नियम का पालन नहीं करने वाले टेंपो चालकों के खिलाफ पुलिस कानूनी कार्रवाई अमल में लाएगी। टेंपो में बैठने वाली सवारियों के मन में भय मुक्त यात्रा का विचार लाने के उद्देश्य से पुलिस ने यह अहम निर्णय लिया है।बता देंबता दें कि एडिशनल एसपी जेआर जोशी मुनि की रेती थाना क्षेत्र अंतर्गत निरीक्षण के लिए पहुंचे। इस दौरान एएसपी ने ट्रैफिक इंचार्ज की मौजूदगी में टेंपो चालकों से बातचीत की। चालकों को आने वाले श्रद्धालुओं, पर्यटकों और स्थानीय सवारियों के साथ मधुर व्यवहार बनाए रखने के निर्देश दिए गए। इसी के साथ सभी चालकों को अपने वाहनों के शीशे पर पुलिस कंट्रोल का आपातकालीन नंबर 112 और ट्रैफिक इंचार्ज का नंबर लिखने के निर्देश दिए गए। एडिशनल एसपी जेआर जोशी ने बताया कि पुलिस के इस निर्णय से वाहनों में बैठने वाली सवारियों के मन में सुरक्षित यात्रा का विचार बना रहेगा।
जो राज्य की बेहतर छवि के लिए जरूरी है। शीशे पर आपातकालीन और ट्रैफिक इंचार्ज का नंबर होने से सवारी टेंपो चालकों की वजह से होने वाली किसी भी दिक्कत की शिकायत आराम से कर सकेगी। इसी के साथ आपातकालीन अवस्था में पुलिस की मदद भी आसानी से ले सकेगी। मुनि की रेती के इंस्पेक्टर रितेश शाह ने बताया कि एडिशनल एसपी के द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन कराने के लिए टेंपो चालकों को जागरूक करना शुरू कर दिया गया है।