Home उत्तराखण्ड 6 आईएएस और 3 PCS के तबादले

6 आईएएस और 3 PCS के तबादले

128
0
SHARE

उत्तराखण्ड शासन

कार्मिक एवं सतर्कता अनुभाग-1 संख्या-214 / XXX – 1 – 2023 देहरादून दिनांक 29 अगस्त, 2023

स्थानान्तरण / तैनाती

तत्काल प्रभाव से निम्नलिखित अधिकारियों को उनके नाम के सम्मुख अंकित विभाग / पदभार में से स्तम्भ 4 में उल्लिखित पदभार से अवमुक्त करते हुए, स्तम्भ-5 में उल्लिखित पद पर तैनात किये जाने का निर्णय लिया गया है

कंस.

अधिकारी का नाम / पदनाम

वर्तमान तैनाती

Removed

Added

1

1

आरण कुमार IAS

राजेश

सचिव, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY) आयुक्त, स्वास्थ्य तथा PD / UK Health System Dev. Project

मुख्य कार्यकारी अधिकारी, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY)

2

मिशन निदेशक,

श्रीमती स्वाति एस० भदौरिया, IAS

अपर सचिव श्री राज्यपाल, उत्तराखण्ड भाषा, तकनीकी शिक्षा

सचिव, हिन्दी अकादमी, निदेशक, भाषा संस्थान तथा परियोजना निदेशक, उत्तराखण्ड परियोजना विकास एवं निर्माण निगम लि0, सिंचाई विभाग

3

श्री रोहित मीणा, IAS

निदेशक, एन०एच०एम०

प्रबन्ध एन०एच०एम० निदेशक, उत्तराखण्ड राज्य औद्योगिक विकास निगम (सिडकुल महानिदेशक / आयुक्त, उद्योग, उत्तराखण्ड तथा मुख्य कार्यपालक अधिकारी, उत्तराखण्ड खादी ग्रामोद्योग बोर्ड

अपर सचिव, नियोजन, मिशन निदेशक, मिशन

4

श्री आनन्द स्वरूप IAS

,

अपर सचिव, ग्राम्य विकास, निर्वाचन, आयुक्त, ग्राम्य विकास तथा निदेशक, पंचायती राज

निदेशक, पंचायती राज

श्री कर्मेन्द्र सिंह, IAS

अपर सचिव कार्मिक एवं सतर्कता, पेयजल एवं निदेशक स्वजल

मुख्य कार्यकारी अधिकारी,

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY)

6

श्री आलोक कुमार पाण्डेय, IAS

अपर सचिव सहकारिता तथा निबन्धक, सहकारिता

अपर सचिव पंचायती राज

7

श्रीमती निधि यादव PCS

, बाध्य प्रतीक्षा

निदेशक, पंचायती राज

श्री मो० नासिर, PCS

बाध्य प्रतीक्षा

निदेशक, प्रशासन एवं मानीटरिंग, पन्तनगर कृषि विश्वविद्यालय,

m

उधमसिंहनगर तथा मुख्य

कार्मिक अधिकारी,

पन्तनगर कृषि विश्वविद्यालय, उधमसिंहनगर

9

प्रशासन , निदेशक, एवं मानीटरिंग, निदेशक, प्रशासन एवं पन्तनगर कृषि विश्वविद्यालय, उधमसिंहनगर, मुख्य कार्मिक अधिकारी, पन्तनगर कृषि विश्वविद्यालय, उधमसिंहनगर का अतिरिक्त प्रभार तथा अधिशासी निदेशक, उत्तराखण्ड ग्राम्य विकास संस्थान, उधमसिंहनगर

PCS श्री रामदता पालीवाल

मानीटरिंग, पन्तनगर कृषि विश्वविद्यालय, उधमसिंहनगर, मुख्य कार्मिक अधिकारी, पन्तनगर कृषि विश्वविद्यालय, उधमसिंहनगर का अतिरिक्त प्रभार

10

अपर सचिव पंचायती राज

अपर सचिव, समाज कल्याण

श्री ओमकार सिंह, सचिवालय सेवा

अपर सचिव पंचायती राज

2.

उक्त अधिकारियों से अपेक्षा की जाती है कि कृपया अवमुक्त विभाग / पदभार से कार्यमुक्त होने तथा नवीन तैनाती के

पद पर तत्काल कार्यभार ग्रहण करते हुए उसकी सूचना कार्मिक एवं सतर्कता अनुभाग-1 उत्तराखण्ड शासन को उपलब्ध

कराने का कष्ट करें।