Home उत्तराखण्ड कालसी छिबरू पावर हाउस के पास एक यूटिलिटी टोंस नदी में गिरी,...

कालसी छिबरू पावर हाउस के पास एक यूटिलिटी टोंस नदी में गिरी, चालक की मौत

140
0
SHARE

कालसी
छिबरू पावर हाउस के पास एक यूटिलिटी टोंस नदी में गिरी, चालक की मौत
बताते चलें 12 अगस्त दोपहर 2:00 बजे कालसी थाना पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की एक यूटिलिटी टोंस नदी में छिबरू पावर हाउस के पास टोंस नदी में डूबी हुई है सूचना पर थाना कालसी पुलिस मय एसडीआरएफ टीम के मौके पर पहुंची जानकारी करने पर पाया गया कि यूटिलिटी संख्या यूके 07 सीए 2372 दिनांक 10 अगस्त 2023 की रात्रि को ट्यूनी क्षेत्र से सेब की पेटियां भरकर देहरादून के लिए निकली थी

वाहन में केवल चालक ही सवार था रात्रि में अनियंत्रित होकर वाहन यूटिलिटी छिबरू पावर हाउस के पास लगभग 100 मीटर गहरी टोंस नदी में गिर गई थी दुर्घटना रात्रि के वक्त होने के कारण किसी को घटना की जानकारी नहीं हो पाई थी लेकिन जब संबंधित लोगों ने चालक व वाहन की खोज खबर की तो शनिवार को वाहन का दुर्घटना ग्रस्त होना प्रकाश में आया

वाहन चालक मृत अवस्था में यूटिलिटी के अंदर ही फंसा हुआ पाया गया जिसे क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया चालक के शव को बाहर निकाल कर पंचनामें की कार्यवाही की जा रही है मृतक चालक का नाम पदम निवासी ग्राम भाटगड़ी पोस्ट कटंग तहसील ट्यूनी बताया जा रहा है।