रामनगर में एक बार फिर से बारिश का कहर देखने को मिला है, जिला नैनीताल के रामनगर में धनगढ़ी पुल में यात्रियों से भरी बस बरसाती नाले के बह गई। बस में कुल 35 लोग सवार थे, जिनको जेसीबी की मदद से बचा लिया गया है, इस प्रकार के वीडियो लगातार सामने आ रहे हैं जहां पर लोग अपनी जान जोखिम में डालकर बरसाती नाले पार करने की कोशिश कर रहे हैइस दौरान बड़े हादसे हो जाते हैं, ऐसा ही एक हादसा उत्तराखंड के रामनगर में उस वक्त हुआ, जब एक बस बरसाती नाले को पार कर रही थी, धनगढ़ी क्षेत्र में इस बरसाती नाले में पहले भी कई बड़े हादसे हो चुके हैं। अचानक से इस बस का पानी में बह जाना एक बड़ा हादसा हो सकता था, लेकिन गनीमत रही कि मौके पर जेसीबी मशीन मौजूद थी,
जिसकी मदद से इन तमाम यात्रियों को फौरन ही बस से बाहर निकाल लिया गया। सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैंलगातार हो रही बारिश से जिस तरह से नदी नाले उफान पर हैं उससे लोगों को सावधान रहना चाहिए और बरसाती नालों को पार करते समय जलस्तर देख लें लेकिन लोग लापरवाही के चलते बड़े हादसे का शिकार हो जाते हैं। यह घटना उत्तराखंड के रामनगर की है जहां पर यह बड़ा हादसा हुआ है।