मृतक की बहन ने दर्ज कराया मुकदमा ।
गिरफ्तार आरोपी से हत्या में प्रयुक्त (कस्सी) फावड़ा बरामद।
स्थान सितारगंज
रिपोर्टर दीपक भारद्वाज
सितारगंज: बृहस्पतिवार को जिले के पुलिस कप्तान डॉ. मंजूनाथ टीसी ने कोतवाली में हत्या के मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 3 अगस्त को शक्तिफार्म, बैकुण्ठपुर निवासी फटिक बाला पुत्र बृजवासी बाला ने थाने पर लिखित तहरीर दी जिसमें बताया कि उसका अखिल बाला उर्फ भोला का सुबह से पास खेतों में काम करने गया जो बुधवार की बीती देर रात्रि महानन्द तालुकदार के घर के सामने अपने दोस्त सुशान्त बढ़ई व जगदीश तालुकदार व तीन चार दोस्त के साथ बैठा था कि तभी गांव का रहने वाला नन्दु सरकार पुत्र कालीपद सरकार निवासी शक्तिफार्म ने उसके भाई के साथ गाली गलौच की जिसका विरोध करने पर नन्दु सरकार पुत्र कालीपद सरकार ने कस्सी से उसके भाई के गले में कई बार वार कर उसकी हत्या दी। पुलिस ने मृतक की बहन की तहरीर पर आरोपी के विरुद्ध धारा 302 के तहत अभियोग पंजीकृत कर। अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें गठित की गयी । पुलिस ने आरोपी नंदू सरकार पुत्र कालीपद सरकार महेन्द्रनगर गांव शक्तिफार्म से गिरफ्तार कर लिया ,वही हत्या में प्रयुक्त आलाकतल कस्सी (फावडा) भी बरामद कर लिया है। खुलासे में बताया कि आरोपी और मृतक के बीच पैसे का लेनदेन था जिसको लेकर आरोपी मृतक के साथ गाली गलौज करता था जिसने रंजिश के चलते उसकी निर्मम तरीके से हत्या कर दी। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी को चालान कर न्यायालय के समक्ष पेश किया है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक भूपेंद्र सिंह बृजवाल, उप निरीक्षक हरविंदर कुमार आदि शामिल है।
बाईट-मंजूनाथ टीसी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर