Home उत्तराखण्ड अब होम गार्ड जवान भी चलाएंगे पिस्टल, उत्तराखंड होमगार्ड डिपार्टमेंट ने खरीदी...

अब होम गार्ड जवान भी चलाएंगे पिस्टल, उत्तराखंड होमगार्ड डिपार्टमेंट ने खरीदी 100 पिस्टल

184
0
SHARE

उत्तराखंड में होमगार्ड का जवान केवल ट्रैफिक ड्यूटी तक ही सीमित नही रहेगा, इस जवान के कंधों पर अब सिक्योर्टी का भी जिम्मा रहेगा आखिर क्या है मामला

उत्तराखंड में पुलिस में कांस्टेबलों की लंबे समय से कमी चल रही है, जिसके चलते वीआईपी और वीवीआईपी की सुरक्षा में लगने वाले जवानों में भी भारी कमी देखने को मिलती है, लेकिन इस कमी को पूरी करेंगे अब उत्तराखंड होमगार्ड के जवान, क्यूंकि इनको अब पिस्टल की ट्रेनिग दी जा रही है और आने वाले समय में होमगार्ड का जवान सुरक्षा का जिम्मा सम्भालेगा, इस योजना से अब होमगार्ड के जवानों में भी खुशी देखने को मिल रही है,

प्रदेश में पहली बार होमगार्ड को ट्रैफिक से निकाल कर सुरक्षा व्यवस्था में रखा जा रहा है, जिसके लिए होमगार्ड जवान की ट्रेनिंग की आज से शुरुआत पूजा अर्चना के साथ हुयी, साथ ही होमगार्ड डिपार्टमेंट ने 100 पिस्टल 9 एमएम की परचेज कि है जिनसे जवानो को दक्ष किया जायेगा. जिसके बाद होमगार्ड के जवान सुरक्षा व्यवस्था में भी दिखेंगे

भले ही इस पूरी प्रक्रिया के लिए होमगार्ड विभाग ने नियामावली में बदलाव किया है लेकिन इससे जहाँ होमगार्ड के जवानो को काम मिलेगा वहीं पुलिस को भी बड़ी मदद.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here