देहरादून:
उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच के प्रदेश प्रवक्ता व देहरादून के जिला अध्यक्ष प्रदीप कुकरेती ने बयान जारी करते हुए सभी राज्य आंदोलनकारियों क़े सयुंक्त प्रयास क़े तहत सभी से अपील की हैं कि 10 जुलाई को प्रातः 11 बजे सयुंक्त राज्य आंदोलनकारी मंच क़े बैनर तले बहल चौक क़े आगे कृष्णा टावर पर एकत्रित होकर मुख्यमंत्री आवास कूच होगा अतः सभी राज्य आंदोलनकारी कमर कस कर मुख्यमंत्री आवास घिराव हेतु पूरी तेयारी कर ले क्योंकि धामी वादा निभाओ क़े तहत यह उनकी सरकार में उनके प्रचार और वादे क़े अनुसार हमारें द्वारा अन्तिम आवाज क़े रूप में प्रदर्शन किया जायेगा।
आपको विदित होगा कि पिछले 10 वर्ष से अभी तक न ही 10% क्षैतिज आरक्षण पुनर्बहाल हुआ* और न ही उनके शासनादेश क़े बाद 02 वर्षों में चिन्हीकरण प्रक्रिया पूर्ण की गई। आज भी कई दिनों से हमारें आंदोलनकारी शहीद स्मारक पर कई दिनों से धरना देने को मजबूर हैं।
प्रदीप कुकरेती ने कहा कि अब माननीय मुख्यमंत्री को हमारे मामलों का शीघ्र निस्तारण करें क्योंकि धामी ने स्वयं कई बार दोनो मसलों पर आश्वासन देने क़े साथ ही अपनी सरकार क़े पूर्ण हुये सरकारी घोषणा की उपलब्धी में सूचना विभाग क़े माध्यम से प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में भी प्रचार प्रसार किया जा चुका है।