देहरादून:
देश मे बाघों के अस्तित्व का खतरा मंडरा रहा,जिससे WCCB ने टाइगर रिजर्व्स पर जारी किया रेड अलर्ट,शिकारियों से भी सावधान रहने के दिए निर्देश।
सूत्रों से डब्ल्यूसीसीबी को शिकारियों के सक्रिय होने की सूचना मिली ,पश्चिमी बंगाल और मध्यप्रदेश में बाघ के शिकारों मामला आया था सामने,देशभर के सभी टाइगर रिजर्व पर रेड अलर्ट जारी।
इस क्रम में उत्तराखंड के राजाजी टाइगर रिजर्व और कॉर्बेट नेशनल पार्क में भी अलर्ट जारी किया गया साथ ही रिजर्व के निर्देशको और क्षेत्राधिकारी को भी आदेश दिए गए।
जिसमे WCCB ने तत्काल गश्त बढ़ाने, संवेदनशील क्षेत्रों में चलाया जाए सघन चेकिंग अभियान,तंबुओं इत्यादि में रह रहे लोगों का सत्यापन करने का अभियान और मंदिरों, रेलवे स्टेशनों, बस स्टेशनों, परित्यक्त इमारतों, सार्वजनिक आश्रय स्थलों में संदिग्ध खानाबदोश लोगों की जांच करने के आदेश दिए है।
Croown Coins recently introduced a devoted mobile app for iOS users that can bee downloaded by means of thhe Apple Store.
Heree is my web-site … 토토모아