उत्तरकाशी:
पुरोला में धारा 144 लागू हुआ,19 जून तक रहेगी लागू। शासन द्वारा महापंचायत करने की नहीं मिली अनुमति,नगरपालिका पुरोला मै प्रशासन ने संभाली कमान,चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल और पीएसी के जवान हुए तैनात।
गौरतलब है कि नाबालिग को भगाने के आरोप में एक मुस्लिम युवक की गिरफ्तार के बाद से स्थानीय व्यापारी ओर हिंदू संगठनों से जुड़े लोग मुस्लिम व्यापारियों के विरुद्ध मोर्चा खोले हुए हैंपुरोला में मुस्लिम व्यापारियों की दुकानें खाली करवाने को लेकर 15 जून काे महापंचायत करने की अनुमति देने से प्रशासन ने इन्कार कर दिया था। विश्व हिंदू परिषद और प्रधान संगठन ने इसकी अनुमति मांगी थी। लगभग तीन सप्ताह से यहां गतिरोध बना हुआ है। पुरोला में निषेधाज्ञा लागू करने की तैयारी की जा रही है। पुलिस अधीक्षक अपर्ण यदुवंशी ने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पीएसी मांगी है।