रुड़की के बेलडा गांव में रविवार की देर रात्रि गांव के पंकज पुत्र सुरेश की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई थी, पुलिस ने शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था वही मामले में परिजनो युवक की हत्या का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा काटा।
सोमवार की शाम जब परिजन पोस्टमार्टम कराने के बाद युवक के शव को गांव लेकर जा रहे थे कुछ लोगों के द्वारा हाईवे पर शव रखकर जाम लगाने का प्रयास किया। जब पुलिस ने उन्हें ऐसा करने से रोका तो वह उत्तेजित हो गए तथा पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया जिसमें 2 इंस्पेक्टर समेत कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। शरारती तत्वों के द्वारा घंटों पत्थरबाजी होती रही। सूचना पर डीएम एसएसपी भी मौके पर पहुंच गए और धारा 144 लगाते हुए स्थिति को बमुश्किल काबू में किया। गांव में ऐतिहातन पुलिस फोर्स लगा दी गई है। एसएसपी ने बताया कि स्थिति अब नियंत्रण में है और दंगाइयों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Of all variants, French Roulette has the lowest achievable
home edge.
Heree is my blog :: 소프트포크