देहरादून। कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री व पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वर्गीय इंदिरा हृदयेश की द्वितीय पुण्यतिथि पर संजय कालोनी एवं मोहनी रोड की मलिन बस्तियों में चल रहे स्कूलों के बच्चों को कापी, पैन्सिल एवं अन्य सामान स्कूली बच्चों को वितरित किया।
इस अवसर पर पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि स्वर्गीय इंदिरा हृदयेश को कभी भुलाया नहीं जा सकता है है और उत्तराखंड बनाने में और उत्तराखंड बनने के बाद सदन में उनका अहम योगदान रहा जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है। उन्होंने कहा कि वह संसदीय परम्पराओं की ज्ञाता रही।
इस अवसर पर पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा ने कहा कि स्वर्गीय इंदिरा हृदयेश का उत्तराखंड के प्रति विशेष लगाव रहा और उनका निर्धनों, गरीब निर्धन अध्यापकों के प्रति विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर कार्यक्रम में पार्षद निखिल कुमार, सुप्रिया चैहान, सागर, शिब्बू, राकेश पंवार, बिटटू आदि स्कूलांे के बच्चे उपस्थित रहे।