Home उत्तराखण्ड स्पर्म डोनेट करने वाले लेफ्टिनेंट कर्नल पर कोर्ट मार्शल की हुई सख्त...

स्पर्म डोनेट करने वाले लेफ्टिनेंट कर्नल पर कोर्ट मार्शल की हुई सख्त कार्रवाई

247
0
SHARE
court-martial concept, 3D rendering

देहरादून ।

भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) में तैनात रहे एक लेफ्टिनेंट कर्नल के खिलाफ सेना ने कोर्ट मार्शल की कार्रवाई की है। उस पर सिविलियन महिला क्लर्क से शारीरिक संबंध बनाने और स्पर्म डोनेट करने का आरोप था। लेफ्टिनेंट कर्नल ने अपने ऊपर लगे सभी आरोप स्वीकार किए। इसके बाद सजा के तौर पर उसकी मूल रैंक, बढ़ा हुआ वेतन और रैंक की तीन साल की वरिष्ठता को वापस ले लिया.
उक्त सैन्य अधिकारी सेना की एजुकेशन कोर से है। घटना के वक्त आईएमए की अकादमिक शाखा में तैनात था। इसी दौरान आईएमए में काम करने वाली एक महिला क्लर्क से उसके शिकायत की। शारीरिक संबंध बने । महिला के पति कोर ऑफ इंजीनियर्स में हवलदार हैं। लेफ्टिनेंट कर्नल भी शादीशुदा है और उसके दो बच्चे हैं। जांच में पता चला कि महिला के आईवीएफ ट्रीटमेंट के दौरान भी वह कई बार उसके पास गया और स्पर्म डोनेट किए। यह मामला तब खुला जब अधिकारी की तैनाती आईएमए से बाहर हो गई। लेफ्टिनेंट कर्नल से संपर्क टूटने के बाद महिला ने जबरन शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगाते हुए सैन्य अधिकारियों से लेफ्टिनेंट कर्नल के खिलाफ इसी साल 11 अप्रैल को कोर्ट मार्शल की प्रक्रिया शुरू हुई। महिला ने व्हॉट्सएप, चैट, कॉल रिकार्डिंग जैसे सबूत उपलब्ध कराए तो उसने सभी आरोप स्वीकार लिए। बंगाल इंजीनियर ग्रुप एंड सेंटर, रुड़की में चली कोर्ट मार्शल की प्रक्रिया के तहत उसे बृहस्पतिवार को दोषी करार दिया गया है। बीईजी रुड़की में कोर्ट मार्शल की कार्रवाई चली। वहीं, आईएमए प्रशासन ने इस पूरे मामले में किसी भी तरह की

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here