देहरादून ।
एमसी डोनाल्ड और केएफसी कंपनियों की फर्जी वेब साईट बनाकर लोगों को फ्रैंन्चाईजी दिलाने के नाम से लाखों की धोखाधड़ी करने वाले गैंग के 4 सदस्यों को एसटीएफ के साईबर क्राईम पुलिस द्वारा लगातार दबिशें देकर पटना बिहार से गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। एक प्रकरण में प्रशान्त जमदग्नि निवासी आशुतोष नगर ऋषिकेश देहरादून द्वारा मैकडोनल्ड रैस्टोरैन्ट की फ्रैंन्चाईजी के लिए आवेदन करना जिसके पश्चात अज्ञात व्यक्ति़ द्वारा शिकायतकर्ता को कॉल कर स्वंय को मैकडौनल्ड का कस्टमर रिलेशनशिप मैनेजर बताकर मौकडोनल्ड कम्पनी द्वारा आवेदन स्वीकार करने की बात कहना जिसके पश्चात अज्ञात व्यक्ति़ द्वारा शिकायतकर्ता को कॉल कर स्वंय को मैकडोनल्ड का हेड ऑफ वैरिफिकेशन टीम से बताकर कम्पनी में रजिस्ट्रेशन, एनओसी तथा लाईसेन्स फीस आदि के नाम पर धोखाधड़ी से भिन्न.भिन्न लेन देन के माध्यम से 35,40,000/. रुपये की ऑनलाईन धोखाधड़ी की शिकायत की गयी थी। शिकायत पर थाना साइबर क्राईम पर मामला पंजीकृत किया गया छानबीन करने पर पता चला कि अभियुक्त़ गण द्वारा गैंग के रूप में कार्य कर फेक वैबसाईट बनाकर फ्ैन्चाईजी देने के नाम पर सम्पूर्ण भारत के भिन्न.भिन्न राज्यो में धोखाधड़ी की जा रही है, जिस सम्बन्ध में अन्य राज्यों से शिकायतों के लिंक भी प्राप्त हुए हैं । गठित टीम द्वारा घटना में प्रयुक्त़ मोबाईल नम्बर, तथा अभियुक्त़ो द्वारा शिकायतकर्ता से प्राप्त धनराशि की जानकारी प्राप्त की गयी तो प्रकाश में आया कि अभियुक्त़ो द्वारा शिकायत कर्ता से मैकडोनल्ड की फ्ैन्चाईजी देने के नाम पर वादी मुकदमा से धोखाधडी की गयी । मोबाईल नम्बर व खातों की जानकारी से अभियुक्त़गणों का पटना बिहार से सम्बन्ध होना पाया गया जिसमें टीम को सम्बन्धित स्थानों को रवाना किया गया। पुलिस टीम द्वारा अथक मेहनत एवं प्रयास से अभियुक्त़ो द्वारा वादी मुकदमा को जो खाता संख्या व मोबाईल नम्बर दिये थे व धोखाधडी से प्राप्त की गयी धनराशि फर्जी आईडी पर खोले गये बैक खातो में प्राप्त की गयी थी उक्त़ खातों के खाताधारक की जानकारी प्राप्त की गयी व उक्त़ खाते का खाताधारक के सम्बन्ध में साक्ष्य एकत्रित करते हुये अभियोग में सनी कुमार वर्मा पुत्र गोपाल प्रसाद वर्मा निवासी न्यू कॉलोनी थाना मालसलामी पटना ,सूरज कुमार वर्मा पुत्र वकील प्रसाद वर्मा निवासी न्यू कॉलोनी थाना मालसलामी पटना ,सनी कुमार पुत्र कृष्ण कुमार जयसवाल निवासी गुल मैया चौक सबलपुर थाना नदी मोजीपुर पटना ,चन्दन कुमार उर्फ विकास पुत्र रामबाबू शाह निवासी जमुनापुर चाईटोली पटना को पटना बिहार से गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के पास से 4 मोबाईल फोन , 12 सिम कार्ड, 2 डेबिट कार्ड, 2 आधार कार्ड व 1 पेन कार्ड बरामद किये गये । पकड़े गए आरोपी गैंग के रूप में कार्य कर नामी गिरामी कम्पनियों की फर्जी वैबसाईट बनाकर सम्पूर्ण भारत के भिन्न.भिन्न राज्यों से ऑनलाईन आवेदन करने वाले व्यक्ति़यों से सम्पर्क कर स्वंय को कम्पनी का कस्टमर रिलेशनशिप मैनेजर बताकर आवेदन स्वीकर करने की बात कहते हुए आवेदन की फीस प्राप्त करना तत्पश्चात हैड ऑफ वैरिफिकेशन टीम बनकर वैरीफिकेशन कराने की बात कहते हुए वैरिफिकेशन की फीस प्राप्त करना इसी तरह कम्पनी में रजिस्ट्रेशन, एनओसी तथा लाईसेन्स फीस आदि के नाम पर धोखाधड़ी से भिन्न.भिन्न लेन देन के माध्यम से धनराशि प्राप्त करना व धोखाधडी से प्राप्त धनराशि को विभिन्न बैक खातो में प्राप्त कर उक्त़ धनराशि का प्रयोग करते है । अभियुक्त़गणो द्वारा उक्त़ कार्य हेतु फर्जी सिम, आईडी कार्ड तथा फर्जी खातों का प्रयोग कर अपराध कारित किया जाता है । प्रभारी एस0टी0एफ0 उत्तराखण्ड श्री आयुष अग्रवाल महोदय द्वारा जनता से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार के लोक लुभावने अवसरो/फर्जी साइट/धनराशि दोगुना करने व टिकट बुक करने वाले अंनजान अवसरो के प्रलोभन में न आयें । किसी भी प्रकार के ऑनलाईन कम्पनी की फ्ैन्चाईजी को बुक कराने से पूर्व उक्त़ साईट का पूर्ण वैरीफिकेशन स्थानीय बैंक, सम्बन्धित कम्पनी आदि से भलीं भांति इसकी जांच पड़ताल अवश्य करा लें।