Home उत्तराखण्ड अपहरण मामले में पुलिस ने कोर्ट के निर्देश पर पति व सास...

अपहरण मामले में पुलिस ने कोर्ट के निर्देश पर पति व सास के खिलाफ किया मुकदमा दर्ज

140
0
SHARE

काशीपुर।

विवाहिता के अपहरण मामले में पुलिस ने कोर्ट के निर्देश पर पति व सास के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया है। लगभग 3 माह से गायब विवाहिता का कोई पता नहीं चल सका है। परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताते हुए कार्रवाई की मांग की है। न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर गंगे बाबा रोड, मंगा बस्ती निवासी नूरे सुबा पत्नी बब्बू ने बताया कि वर्ष 2022 की 11 दिसंबर को अपराहन बाद लगभग 3ः30 बजे उसकी पुत्री सोनम उर्फ फरजाना पत्नी नफीस कपड़े सिलवाने के लिए गैबिया बस्ती की ओर गई लेकिन वापस घर नहीं लौटी। इस दौरान तमाम संभावित स्थानों पर तलाशी के बाद भी आज तक उसका कहीं कोई पता नहीं चला। न्यायालय को दिए प्रार्थना पत्र में बताया गया कि गायब विवाहिता का उसके पति नफीस पुत्र हफीज निवासी गंगे बाबा रोड से पारिवारिक मामले को लेकर विवाद चल रहा था। महिला ने कोर्ट को बताया कि उसकी पुत्री विवाद के कारण अपने मायके में रहा करती थी। महिला ने कोर्ट के समक्ष आशंका जताई कि नफीस ने अपनी मां हसीना के साथ हमसाज होकर उसकी पुत्री को मौत के घाट उतार दिया। शिकायत करने वाली महिला ने कोर्ट को बताया कि पारिवारिक विवाद के बाद नफीस ने कई बार उसकी पुत्री को जान से मारने की धमकी दी थी। महिला ने कोर्ट को यह भी बताया कि घटना की तत्काल बाद वह स्थानीय पुलिस के समक्ष न्याय की गुहार लगाने पहुंची लेकिन पुलिस ने उसकी कोई सुनवाई नहीं की। इसके बाद पीड़िता ने जिले के एसएसपी को भी ििलखत शिकायत पत्र देकर कार्यवाही की गुहार लगाई लेकिन पुलिस कप्तान ने भी प्रकरण को गंभीरता से नहीं लिया अंततः मजबूर होकर उसे कोर्ट की शरण लेनी पड़ी। न्यायालय ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कोतवाली पुलिस को कार्यवाही के निर्देश दिए इसी पर हरकत में आई कोतवाली पुलिस ने मां बेटे के िखलाफ धारा 365 आईपीसी के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत करते हुए अभियुक्त़ों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू किए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here