देहरादून ।
उत्तराखण्ड से सटे हिमाचल बॉर्डर पर एक भीषण कार हादसे की खबर सामने आयी है। बताया जा रहा है कि कार अनियंत्रित होकर टोंस नदी में गिर गयी। इस हादसे में कार में सवार 4 लोगों की मौत हो गई। इनमें से दो हिमाचल के रहने वाले थे, तो दो देहरादून विकासनगर के रहने वाले थे। जानकारी के मुताबिक रविवार सुबह विकास नगर से मीनस की ओर जा रही एक कार क्वानू-मीनस मार्ग पर हिमाचल व उत्तराखंड बॉर्डर के समीप अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई और सीधे टोंस नदी में समा गई। बताया जा रहा है कार सवार चार लोग विकासनगर से हिमाचल के चौपाल जा रहे थे। हादसे की सूचना से एसडीएम चकराता युक्ता मिश्रा के निर्देशन में राजस्व पुलिस और एसटीएफ की टीम रेस्क्यू के लिए घटनास्थल को रवाना हो गई। कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से आसपास के ग्रामीण राहत एवं बचाव कार्य को मौके पर पहुंचे। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कार सवार चार व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में दो की पहचान 35 वर्षीय संदीप पुत्र आत्मा राम निवासी नेरवा शिमला हिमाचल और 32 वर्षीय मनोज जिंटा पुत्र केवल राम निवासी हिमाचल के रूप में हुयी है। जबकि दो मृतकों की अभी पहचान नहीं हो पाई है। हालांकि उन्हें भी हिमाचल के नेरवा-चौपाल निवासी बताया जा रहा है।
I simply couldn’t depart your site before suggesting that
I actually enjoyed the usual info a person supply for your guests?
Is going to be again often to investigate cross-check new posts