Home उत्तराखण्ड मुख्यमंत्री ने किया आजीविका सरस मेले का शुभारंभ

मुख्यमंत्री ने किया आजीविका सरस मेले का शुभारंभ

188
0
SHARE

स्थान- टनकपुर जिला चंपावत
रिपोर्ट- दीपक भारद्वाज

टनकपुर से राजस्थान के लिये श्री खाटू श्याम मंदिर यात्रा के लिए बस सेवा का पूर्ण विधि विधान से पूजा पाठ कर शुभारंभ किया

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने तय कार्यक्रम के अनुसार अपनी विधानसभा चंपावत के टनकपुर नगर पहुंचे इस मौके पर मंत्री रेखा आर्य भी मौजूद रही मुख्यमंत्री कार द्वारा टनकपुर के श्री बांके बिहारी खाटू श्याम मंदिर पहुंचे जहां मुख्यमंत्री ने सर्वप्रथम खाटू श्याम बाबा के मंदिर में माथा टेक कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की तत्पश्चात मुख्यमंत्री ने टनकपुर से राजस्थान के श्री खाटू श्याम मंदिर यात्रा के लिए बस सेवा का पूर्ण विधि विधान से पूजा पाठ कर शुभारंभ किया जिसके बाद मुख्यमंत्री टनकपुर मैं आयोजित हो रहे आजीविका सरस मेला स्थल पहुंचे जहां मुख्यमंत्री ने फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर मेले का शुभारंभ किया इस मौके पर स्थानीय समाजसेवियों एवं पूर्व सैनिक संगठन के पदाधिकारियों द्वारा मुख्यमंत्री का स्वागत किया गया टनकपुर में आयोजित हो किए जा रहे आजीविका सरस मेले में देश के 11 विभिन्न राज्यों से आए स्वयं सहायता समूह द्वारा लगभग 200 से ज्यादा स्टॉल लगाए गए हैं जिनमें सभी राज्य के स्थानीय एवं सांस्कृतिक उत्पादों को रखा गया है सरस मेले का आयोजन 19 मार्च से 28 मार्च तक किया जाएगा इस दौरान उत्तराखंड के सांस्कृतिक कलाकारों के साथ विभिन्न राज्यों से आए हैं कलाकार अपनी प्रस्तुतियां प्रस्तुत करेंगे मुख्यमंत्री ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि चंपावत के टनकपुर में आयोजित हो रहा सरस मेला अपने आप में एक अनूठा प्रयोग है इस आजीविका मेले के माध्यम से ना केवल उत्तराखंड राज्य की संस्कृति एवं स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा मिलेगा साथ ही अन्य राज्यों से अपने उत्पाद लेकर आए स्वयं सहायता समूह को भी प्रोत्साहन मिलेगा कार्यक्रम के दौरान स्थानीय पूर्व सैनिक संगठन के सदस्यों ने मुख्यमंत्री द्वारा टनकपुर में तीन करोड़ 41 लाख की धनराशि से बनाए जाने वाली सैनिक विश्राम गृह हेतु मुख्यमंत्री का आभार जताया गया कार्यक्रम के उपरांत मुख्यमंत्री खटीमा जिला उधम सिंह नगर के लिए रवाना हो गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here