Home उत्तराखण्ड Mdda के नए vc की भूमाफिया को दो-टूक, शहर को नहीं बनने...

Mdda के नए vc की भूमाफिया को दो-टूक, शहर को नहीं बनने देंगे कंक्रीट का जंगल

114
0
SHARE

देहरादून। राज्य गठन के बाद अपनी पहचान खोती जा रही दूनघाटी को बचाने के लिए mdda के नए vc बंशीधार तिवारी ने पहल की है। उन्होंने भूमाफिया को स्पष्ट और दो टूक संदेश दिया है कि वे शहर को किसी भी हाल में कंक्रीट का जंगल नहीं बनने देंगे।
Mdda vc तिवारी ने कहा कि अब तक जो चलता था वो अब नहीं चलेगा। उन्होंने भूमाफिया को नसीहत दी है कि निर्धारित मानकों को पूरा किये बगैर न तो प्लॉटिंग के ले आउट सैंक्शन होंगे और न ही नक्शे पास किये जायेंगे। तिवारी ने कहा कि लैंड यूज़ को लेकर सख्ती की जाएगी। देखने मे आता है कि कृषि की जमीनों तक पर बिल्डिंग बना दी गयी हैं। अगर ऐसा ही होता रहा तो अनाज कहाँ उगेगा। हम आने वाली पीढ़ियों को क्या जवाब देंगे

कैंपो को लेकर architects के साथ होगी बैठक

आमजन को राहत देने के इरादे से होने वाले कैम्पों को लेकर vc जल्द ही architects के साथ बैठक करेंगे। बता दें कि आगामी 4 फरवरी से सेक्टर वार कैम्प होने हैं। ऐसे में जल्द ही अर्चिटेक्ट्स के साथ बैठक की जाएगी ताकि आमजन को ज्यादा से ज्यादा राहत मिल सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here