(दीपक भारद्वाज)
सितारगंज: सितारगंज क्षेत्र की एक महिला द्वारा वर्ष 2022 में कोतवाली सितारगंज में सोशल मीडिया पर धमकाने व गाली गलौज करने तथा शादी का झांसा कर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था लेकिन अपराधी बार-बार ठिकाने बदलने के कारण पुलिस के हत्थे नही चढ़ पा रहा था ओर काफी लंबे समय से फरार चल रहा था।जिसके चलते पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर द्वारा 15 हजार का अपराधी पर ईनाम घोषित किया गया था।जिसके बाद पुलिस टीम ने राजस्थान से इनामी अपराधी को रविवार की रात्रि को गिरफ्तार कर लिया। जिसमें सोमवार को अपर पुलिस अधीक्षक नगर मनोज कत्याल ने सितारगंज कोतवाली में खुलासा करते हुए बताया कि सितारगंज क्षेत्र की एक महिला ने बीते वर्ष 2022 में एफआईआर स०-16-2022 धारा506,509 भा०द०वि० व 67 आईटी एक्ट के तहत 26 वर्षीय सुदामा लाल मीणा पुत्र स्व० राजू लाल मीणा निवासी ग्राम त
टुण्डिला थाना बावनवास जिला सवाई माधोपुर राजस्थान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। क्योंकि अपराधी बार-बार ठिकाने बदल रहा था जिसके चलते काफी लंबे समय से फरार चल रहा था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर द्वारा लंबे समय से फरार अपराधी पर 15 हजार का ईनाम घोषित कर दिया गया था। जिसके बाद पुलिस टीम द्वारा काफी प्रयास करने के बाद बीते रविवार की रात्रि को इनामी अपराधी को राजस्थान के थाना बामनवास क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया।वही अपर पुलिस अधीक्षक नगर मनोज कत्याल ने आगाह करते हुए अपील की है कि जिस प्रकार से महिला को कम्यूटर आदि साधनों से फसाकर डराया धमकाया गया था आजकल शोसल मीडिया में तरह-तरह के एप आ गए है।ओर भोली भाली महिलाओं को फसाया जाता है।महिलाओं को अपनी आईडी को सुरक्षित रखना चाहिए।और किसी भी अपरचित से किसी प्रकार से कोई भी शोसल मीडिया के जरिये झांसे में नही आना चाहिए।ओर केवल परिचित से ही शोसल मीडिया में बात आदि करनी चाहिए।जिससे महिलाए सेफ रहे और किसी के झांसे में न आये।पकड़ने वाली पुलिस टीम में सितारगंज पुलिस क्षेत्राधिकारी ओमप्रकाश शर्मा,कोतवाल सितारगंज भूपेंदर सिंह बृजवाल, सिडकुल चौकी प्रभारी चंदन सिंह बिष्ट,का०राजेन्द्र गोस्वामी आदि शामिल थे।