Home उत्तराखण्ड बेकाबू स्काॅर्पियो ने बारातियों को मारी टक्कर,एक की मौत 13 घायल

बेकाबू स्काॅर्पियो ने बारातियों को मारी टक्कर,एक की मौत 13 घायल

239
0
SHARE

हरिद्वार।

बहादराबाद में देर रात एक बेकाबू स्काॅर्पियो ने बारातियों को टक्कर मारी दी। हादसे में एक की मौत हो गई है और 31 लोग घायल हो गए। घायलों में दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे के बाद गुस्साई भीड़ ने चालक को बुरी तरह पीट दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात को नियंत्रण में लिया। जानकारी के अनुसार देर रात बहादराबाद धनौरी रोड पर स्थित सरदार फार्म हाउस में ग्राम बेलडा से आई बरात के स्वागत के समय एक अनियंत्रितत स्काॅर्पियो कार ने बरातियों को टक्कर मार दी। स्काॅर्पियो बहादराबाद से धनोरी की तरफ जा रही थी। घटना में एक बैंड वाला जिसका नाम सागर निवासी रायसी थाना लक्सर की मृत्यु हो गई। दुर्घटना में कुल 31 लोग घायल हुए हैं। घटना से गुस्साई भीड़ ने स्काॅर्पियो चालक से मारपीट कर उसके वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया। सूचना पर मौके पर सीओ ज्वालापुर निहारिका सेमवाल, थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने मय फोर्स पहुंचकर घायलों को निजी अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने मोके पर लगी भीड़ को हटाया व यातायात सामान्य कराया।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। उधर नजीबाबाद- बुआखाल राष्ट्रीय राजमार्ग पर कोटद्वार-नजीबाबाद के बीच जाफरा के समीप एक बस अनियंत्रित होकर सड़क से खîó में उतर गई। दुर्घटना में 12 यात्रियों को चोट आई है। कोटद्वार नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत मोहल्ला कौड़िया से एक युवक के विवाह की तिथि तय करने स्वजन व अन्य रिश्तेदार जनपद बिजनौर के अंतर्गत ग्राम मंडावर गए थे। देर रात वापस लौटने के दौरान जाफरा के समीप अचानक यात्रियों की बस अनियंत्रित होकर सड़क से खड्ढे की ओर उतर गई। सूचना मिलते ही कोटद्वार कोतवाली के साथ ही नजीबाबाद कोतवाली से भी पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंच गई। देर रात घायलों को कोटद्वार के बेस चिकित्सालय लाया गया। कोतवाली प्रभारी मणिभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि बस में 25 यात्री सवार थे। इनमें से 10 को प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सालय से छुट्टी दे दी गई। ललित और श्रीराम का अभी अस्पताल में उपचार चल रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here