देहरादून पुलिस भू-माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई करने जा रही है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने आतंक फैलाने वाले भू-माफियाओं पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई होगी। जिसकी कवायद शुरू हो गई है। बताया जा रहा है कि इसके पहले चरण में देहरादून के 13 बड़े भू-माफियाओं को चयनित किया गया है। इन भू-माफियाओं की करीब 10 करोड़ की संपत्ति जब्त की जाएगी।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार दून पुलिस की रड़ार में 150 से अधिक गैंगस्टर है। पहले चरण में पुलिस द्वारा 13 बड़े भू-माफियाओं की संपत्ति जब्त करने की रिपोर्ट डीएम को सौंपी गई है। बताया जा रहा है कि डीएम की संस्तुति मिलते ही इन माफियाओं की संपत्ति को जब्त किया जाएगा। जिसमे देहरादून पुलिस एमडीडीए और राजस्व विभाग की संयुक्त कार्रवाई होगी।