Home उत्तराखण्ड हल्दी घेरा निवासी केवल सिंह की बाघ के हमले से हुई मौत

हल्दी घेरा निवासी केवल सिंह की बाघ के हमले से हुई मौत

201
0
SHARE

स्थान-खटीमा उधम सिंह नगर

रिपोर्टर दीपक भारद्वाज

-खबर उधम सिंह नगर के सीमांत खटीमा से है जहां सुरई वन के अंदर हल्दी घेरा निवासी केवल सिंह पुत्र स्वर्गीय अमर सिंह की बाघ के हमले से मौत हो गई आपको बता दें कि हल्दी घेरा निवासी केवल सिंह अपने एक साथी के साथ जंगल में घास लेने गया था उसी दौरान जंगल में उसके ऊपर बाघ ने हमला कर दिया और हमले में केवल सिंह की मौत हो गई लगभग 12:00 बजे के आसपास सुरई वन रेंज को सूचना प्राप्त हुई सूचना के आधार पर सुरई वन रेंज के रेंजर राजेंद्र मंडल फोर्स लेकर पहुंचे लगभग 3 घंटे की मशक्कत के पश्चात शव को बाघ के कब्जे से छुड़ाने में वन विभाग के कर्मचारी कामयाब रहे इसी पर मीडिया से वार्ता करते हुए एसडीओ वन विभाग संतोष पंथ द्वारा बताया गया कि 12:00 बजे के आसपास सूरई रेंज के रेंजर को फोन द्वारा सूचना प्राप्त हुई की सुरई वन रेंज के अंदर घास लेने गए एक व्यक्ति पर शेर ने हमला कर दिया है तत्काल रेंजर राजेंद्र मंडल अपनी फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे जहां लगभग 3 घंटे की मशक्कत व कई राउंड फायर करने के पश्चात फोर्स द्वारा बघ के कब्जे से शव को छुड़ाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है

 

बाइट=संतोष पंत एसडीओ वन विभाग खटीमा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here