यूपी के पूर्व सांसद अकबर अहमद डंपी पर उत्तराखंड में केस दर्ज, वक्फ की संपत्ति मामले में लगे ये आरोपआजमगढ़ उत्तर प्रदेश के पूर्व सांसद अकबर अहमद डंपी पर वक्फ की संपत्ति खुर्द-बुर्द करने और जाली दस्तावेजों से जमीन की खरीद फरोख्त के आरोप में भवाली थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है। वक्फ सचिव की शिकायत पर छह अन्य लोगों को भी आरोपी बनाया गया है।
वक्फ सचिव हशमत अली ने तहरीर देकर डंपी और अन्य लोगों पर गंभीर आरोप लगाए हैं।पुलिस को मिली तहरीर के मुताबिक विसारतगंज रामगढ़ में वक्फ की 28 एकड़ (532 नाली दो मुट्ठी) जमीन है। जमीन वक्फ के नाम खसरा नम्बर में भी रजिस्टर्ड है। आरोप है कि आलिया डेवलपर्स के स्वामी पूर्व सांसद अकबर अहमद डंपी ने फर्जी दस्तावेज लगाकर भूमि अपने नाम कर ली। इसमें उनके कुछ स्थानीय साथी भी शामिल हैं।