उधमसिंहनगर जिले के रुद्रपुर शहर में बीती शाम खेड़ा कॉलोनी मे पुरानी रंजिश के चलते दो गुटों मे आपसी झगड़ा हो गया। जिसके बाद एक युवक मारपीट से बचने के लिए खेड़ा के चामुंडा मंदिर में हो रहे धार्मिक अनुष्ठान के बीच मंदिर के गेट से अंदर घुस गया, और उसके पीछे कुछ युवक भी मंदिर में घुस गए जिसके बाद मंदिर में मौजूद धार्मिक आस्था रखने वालों ने उन्हें खदेड़ दिया। हालांकि इस पूरे मामले मे हिंदू नेताओं द्वारा लगाए गए आरोपों के बाद जब पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो मामला स्पष्ट हो गया।
वही रुद्रपुर कोतवाल विक्रम राठौर ने बताया कि कोतवाली पुलिस ने आईपीसी की धारा 147,148, 323, 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं इस पूरे मामले मे राजा रस्तोगी पुत्र रामनिवास रस्तोगी निवासी खेड़ा की तरफ से दी गई तहरीर के आधार पर रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने मनोज राय, समीर, गुलफाम, नसीम, फैजान, सोहेल, अरबाज, जैनु समेत अन्यो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इसके साथ ही बता दें की इस पूरे मामले की जांच उपनिरीक्षक के सी आर्य को सौंपी गई है।