Home उत्तराखण्ड युवक का रहस्यमयी परिस्थितियों में अपहरण के बाद हत्या से हड़कंप

युवक का रहस्यमयी परिस्थितियों में अपहरण के बाद हत्या से हड़कंप

174
0
SHARE

बहादराबाद निवासी एक पैथोलॉजी लैब चलाने वाले युवक का रहस्यमयी परिस्थितियों में अपहरण के बाद हत्या से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। इससे पहले कि पुलिस या परिजन उसे ढूंढ पाते, युवक के मोबाइल से ही घर वालों के नंबर पर आई एक कॉल ने सबके होश उड़ा दिए युवक को छोड़ने की एवज में 70 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई । रकम न देने पर हत्या की धमकी भी दी गई है। जिससे परिजनों में हड़कंप मच गया और पुलिस भी हरकत में आ गई । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने पूरे मामले की कमान संभालते हुए पुलिस और एसओजी टीमों को फिरौती मांगने वालों की तलाश में लगा दिया है। देर शाम खोजबीन के बाद युवक का शव बरामद हो गया। जिससे कोहराम मचा हुआ है। हत्या के पीछे साथ काम करने वाले दो युवकों की भूमिका संदिग्ध बताई जा रही है, पुलिस पड़ताल में जुटी है। पुलिस के मुताबिक, कस्बा बहादराबाद निवासी प्रेम चन्द का बेटा कार्तिक रानीपुर कोतवाली क्षेत्र की राम धाम कॉलोनी में पैथोलॉजी लैब चलाता है। गुरुवार को वह घर से लैब गया था, लेकिन शाम तक घर नहीं लौटा। परिजनों ने रिश्तेदारों और जान पहचान में उसकी तलाश की, पर कोई पता नहीं चल पाया। परिजनों ने बहादराबाद थाने में युवक की गुमशुदगी दर्ज कराई। बहादराबाद थानाध्यक्ष नितेश शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम युवक की तलाश कर रही थी कि कार्तिक के मोबाइल नंबर से परिजनों को एक कॉल आई। जिसमें उसे छोड़ने की एवज में 70 लाख रुपये की मांग की गई है। जिससे हड़कंप मच गया। इस बीच मोबाइल नंबर की लोकेशन के आधार पर पुलिस ने जब खोजबीन की तो युवक का शव बरामद हो गया। सूत्र बताते हैं कि युवक की लैब पर काम करने वाले दो युवकों ने ही घटना को अंजाम दिया है, उसके लापता होने के बाद से वह खोजबीन में भी जुटे हुए थे। सूत्रों की माने तो युवक की पहले हत्या की गई और फिर फिरौती की मांग की गई। पुलिस शनिवार को पूरे मामले से पर्दा उठा लेगी। वहीं एसएसपी अजय सिंह का कहना है कि मामले की जांच चल रही है, बहुत जल्द इस मामले का पर्दाफाश कर लिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here