Home उत्तराखण्ड पटवारी लेखपाल भर्ती परीक्षा लीक से आक्रोशित बेरोजगार युवाओं ने प्रदेश सरकार...

पटवारी लेखपाल भर्ती परीक्षा लीक से आक्रोशित बेरोजगार युवाओं ने प्रदेश सरकार का फूंका पुतला

181
0
SHARE

स्थान – खटीमा जनपद उधम सिंह नगर

दीपक भारद्वाज

जनपद उधम सिंह नगर के खटीमा में पटवारी लेखपाल भर्ती परीक्षा से आक्रोशित बेरोजगार युवाओं ने खटीमा मुख्य चौक पर युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष नरेंद्र आर्य तथा एनएसयूआई जिला अध्यक्ष दीपक चंद्र के नेतृत्व में प्रदेश सरकार का पुतला दहन कर आक्रोश व्यक्त किया तथा पूरे मामले की सीबीआई से जांच की मांग की। आपको बता दें कि हाल ही में पटवारी लेखपाल भर्ती परीक्षा लीक होने की खबर से प्रदेश के युवाओं में भारी आक्रोश और उबाल देखने को मिल रहा है। वहीं इस मामले में आज उत्तराखंड सरकार और राज्य लोक सेवा आयोग पर भारी लापरवाही और नाकामी तथा प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ का आरोप लगाते हुए आक्रोशित और बौखलाए युवा कांग्रेस के कार्यकताओं ने प्रदेश सरकार की युवा विरोधी नीतियों के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया तथा नारेबाजी की। वहीं खटीमा मुख्य चौक पर प्रदेश सरकार का पुतला दहन कर अपना आक्रोश व्यक्त किया। वहीं युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष नरेंद्र आर्य ने भर्ती परीक्षा लीक मामले में प्रदेश सरकार और राज्य लोक सेवा आयोग पर गंभीर लापरवाही, नाकामी और प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ और छल करने का आरोप लगाते हुए सीबीआई से जांच की मांग की।

 

बाइट – नरेन्द्र आर्य जिला अध्यक्ष युवा कांग्रेस खटीमा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here